'बेण्ड बाजा बारात' एवं फैशन शो मयूरी के दूसरे दिन के आकर्षण


'बेण्ड बाजा बारात' एवं फैशन शो मयूरी के दूसरे दिन के आकर्षण

भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविधालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'मयूरी' के दूसरे दिन का शुभारम्भ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ. बी.डी. कल्ला, चैयरमैन, स्टेट फार्इनेन्स कमीशन, राजस्थान थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल आर्इ.एस. सहदेवा, वीएसएम ग्रुप कमाण्डर एनसीसी, एस.एल. नागदा, कमीश्नर देवेस्थान विभाग एवं हरीप्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक उदयपुर थे।

 

'बेण्ड बाजा बारात' एवं फैशन शो मयूरी के दूसरे दिन के आकर्षण

भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविधालय के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मयूरी’ के दूसरे दिन का शुभारम्भ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डॉ. बी.डी. कल्ला, चैयरमैन, स्टेट फार्इनेन्स कमीशन, राजस्थान थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कर्नल आर्इ.एस. सहदेवा, वीएसएम ग्रुप कमाण्डर एनसीसी, एस.एल. नागदा, कमीश्नर देवेस्थान विभाग एवं हरीप्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक उदयपुर थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, विधायक, माण्डलगढ, ने की। इस अवसर पर विधा प्रचारिणी सभा के मंत्री महोदय, प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, कृष्ण सिंह कछेर, प्रबन्ध निदेशक, बी.एन. संस्थान, डॉ. निरंजन नारायण सिंह खोड़, कार्यकारिणी सदस्य मूलसिंह झीलवाड़ा, विधा प्रचारिणी सभा सदस्य पृथ्वी सिंह केलवा, भीमसिंह चुण्डावत, तेज राज सिंह, एडिशनल एसपी उदयपुर, एवं शिव कुमारी कल्ला आदी गणमान्य अतिथि मौजुद थे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधा प्रचारिणी सभा के पदाधिकारियों, प्रबन्ध निदेशक, बी.एन. संस्थान सहित, महाविधालय प्राचार्य, उपाचार्या, डी.एस.डब्ल्यू एवं कार्यक्रम संयोजक ने पधारे हुए मेहमानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधा प्रचारिणी सभा के मंत्री महोदय, प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया ने अपने स्वागत उदबोधन में बी.एन. संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान और महाविधालय की उपलबिधयों पर प्रकाश डाला।

'बेण्ड बाजा बारात' एवं फैशन शो मयूरी के दूसरे दिन के आकर्षण

प्राचार्य प्रो. नटवर लाल शर्मा ने महाविधालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों को महाविधालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।

आज के कार्यक्रम में बैण्ड बाजा बारात के मुख्य आकर्षण में राजपूती शादी, पंजाबी शादी, जैन शादी, शिव पार्वती विवाह, माडर्न शादी (2020) आदि की प्रस्तुतियां देते हुए छात्राओं ने विभिन्न वैवाहिक रीति-रिवाजों की जीवन्त प्रस्तुतियां दी।

फैशन शो की थीम ‘अरेबियन नाइटस’ था जिसमें अरब देशों के परिधानोे के साथ-साथ मिस्त्र की फैशन खूबसूरती को भी शामिल किया गया था, जिसे छात्राओं द्वारा अरेबियन संगीत पर प्रस्तुत किया गया । इसमें 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्राओं ने मार्इम, मोनो ऐकिटंग, वेस्टर्न तथा राजस्थानी गानों पर जमकर प्रस्तुतियां दी जिसमें रीमिक्स गाने तथा घूमर, पीली लूगड़ी, व रूणक-झुणक पायल बाजे विशेष थे। नृत्य पर प्रतिभागियों के साथ पाण्डाल में उपसिथत छात्राओं ने भी नृत्य करते हुए माहौल को अतिउत्साहित बना दिया।

मोनो एक्ट में छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या विरोध में नाटय प्रस्तुत कर पांडाल में उपसिथत श्रोताओं को जो संदेश दिया वह समाज के लिए प्रेरणा दायी था । ना आना इस देश मेरी लाडो की मार्मिक प्रस्तुति पर उपसिथत सभी श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए ।

आयोजन सचिव डॉ. माधवी राठौड़ ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दी में कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता राठौड़ तथा अंग्रेजी में महाविधालय छात्रा फरहत फातिमा सादड़ी वाला व फातिमा सलौदा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags