रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ 'बणी- ठणी' का समापन
श्रीराम कालेज आफ टीचर्स एज्यूकेशन के सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह 'बणी-ठणी' के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
श्रीराम कालेज आफ टीचर्स एज्यूकेशन के सांस्कृतिक व खेलकूद सप्ताह ‘बणी-ठणी’ के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की निदेशक भावना चौधरी व मुख्य अथिति के रूप में संतोष चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविधालय की प्रचार्या प्रकाशलता कोठारी ने अतिथियों का अभिनन्दन किया व कार्यक्रम का संचालन किया।
महाविधालय के कार्यालय प्रभारी आशीष दाधीच ने बताया कि इस कार्यक्रम में विधार्थियों द्वारा गीत, नृत्य, लघु नाटक व विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गयी।
इसके पश्चात वरिष्ठ अतिथि सत्यनारायण चौधरी को समाज सेवा, सामाजिक व शैक्षिक क्षैत्रों में उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शाल ओढ़ाकर व प्रशसित पत्र भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सत्यनारायण चौधरी ने सम्बोधित करते हुए भावी शिक्षकों को अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिये प्रेरित किया।
अन्त में भावना चौधरी, लौकेश चौधरी तथा प्रकाशलता कोठारी ने सांस्कृतिक सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषित वितरण कर विधार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस समारोह में मिस्टर श्रीराम 2012-13 मोहम्मद शाहरूख खान जर्इ तथा मिस श्रीराम 2012-13 मीनू जावा रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal