राजमहल से निकली बाणमाता की सवारी
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट के तत्वावधान में नवरात्रि को लेकर चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो गए। सात दिन पूर्व यहां लाए गए मेवाड़ राजपरिवार की कुलदेवी बाणमाताजी के विग्रह की अष्टमी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही पैलेस परिसर में नवरात्रि के तहत चल रहे अनुष्ठान भी संपन्न हो गए।
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट के तत्वावधान में नवरात्रि को लेकर चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो गए। सात दिन पूर्व यहां लाए गए मेवाड़ राजपरिवार की कुलदेवी बाणमाताजी के विग्रह की अष्टमी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही पैलेस परिसर में नवरात्रि के तहत चल रहे अनुष्ठान भी संपन्न हो गए। अष्टमी के दिन हुए अनुष्ठान में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर पूर्णाहुति दी।
श्री एकलिंगजी ट्रस्ट की विज्ञप्ति में बताया कि ट्रस्ट अंतर्गत आने वाले सभी शक्तिपीठ स्थलों पर अष्टमी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। सभी देवी-प्रतिमाओं को आकर्षक ढंग से श्रृंगारित किया गया। उनके सुख समृद्धि के लिए विशेष हवन, अनुष्ठान आदि किए गए। इस अवसर पर श्रीमती विजयाराज कुमारी मेवाड़ ने पूजा कर समस्त मेवाड़ में खुशहाली की कामना की।
सिटी पैलेस प्रांगण स्थित शंभू निवास में स्थित खडग़जी की विशेष पूजा अर्चना विभिन्न अनुष्ठानों, हवन के साथ दोपहर को संपन्न हुई। पूजा श्रीजी अरविंद सिंह जी मेवाड़ की ओर से राजपुरोहित सहित कर्मान्त्री ने करवाई। इसके बाद पैलेस बैण्ड की मधुर धुनों पर सात रोज पूर्व यहां लाए गए कुलदेवी बाणमाताजी के विग्रह को राजपरिवार का लवाजमा मय खुली गाड़ी में, चंवरदार, 5 सजे-धजे घोड़े सहित भट्टियानी चौहट्टा स्थित घनश्याम जी भट्ट के यहां पहुंची।
लवाजमा कुलदेवी बाणमाताजी का विग्रह लेकर राजसी ठाट-बाट के साथ जनाना महल स्थित भण्डार से रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। इस अवसर पर जुलूस में पैलेस के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हुए।
दशहरा पर्व पर सिटी पैलेस में अश्व पूजन कल घोड़ों का होगा सत्कार, होगी शक्ति की आरती
यहां राजमहल परिसर स्थित माणक चौक में रविवार को दशमी के उपलक्ष में पारंपरिक अश्व पूजन किया जाएगा। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ परंपरा के अनुसार अश्व पूजन करेंगे।
परंपरा के मुताबिक शाम 5.30 बजे माणक चौक में आयोजित समारोह में शाही लवाजमे के साथ बग्घी पर सवार होकर अरविंद सिंह मेवाड़ पहुचेंगे। इस खास आयोजन के लिए माणक चौक, नगीनाबाड़ी, नाहरों का दरीखाना आदि को राजसी अंदाज में सजाया जाएगा।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के सौजन्य से यह पूजा उत्सव रखा गया। राजपरिवार के पुरोहित, कर्मांत्री और ज्योतिषियों द्वारा सुसज्जित अश्वों का अरविन्द सिंह मेवाड़ से पूजन करवाया जाएगा। इस दौरान पैलेस की बैंड टुकड़ी सलामी देगी। समारोह में आमंत्रित अतिथियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal