geetanjali-udaipurtimes

बांसवाड़ा: ज़िला स्तरीय आगामी जनगणना-2027 की तैयारियां

प्रशासनिक इकाइयों की सूची और नक्शों के सत्यापन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
 | 

बांसवाड़ा 19 दिसंबर 2025। ज़िला स्तरीय आगामी जनगणना-2027 की तैयारियों के तहत बुधवार को प्रशासनिक इकाइयों की सूची और नक्शों के सत्यापन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला ज़िला परिषद् सभागार बांसवाड़ा में आयोजित की गई।

कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा की गयी, जिसमें जनगणना कार्य निदेशालय, गृह मंत्रालय से आए अधिकारी विशाल गर्ग (सहायक निदेशक), लोकेश मीणा, श्रीमती नेहा चौधरी, सुश्री निशा मीणा (सांख्यिकी अन्वेषक) उपस्थित रहे।

निदेशालय से आयी हुई टीम ने 2011 के बाद तहसीलों, नगरों एवं ग्रामों की सीमाओं में हुए बदलाव, नगर पालिकाओं और तहसीलो के नक्शों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए तथा अधिकारियों को सभी रिकॉर्ड अद्यतन रखने के लिए कहा गया। 

उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग डॉ. विष्णु प्रकाश जोशी ने बताया कि जनगणना-2027 पूरी तरह डिजिटल होगी। डेटा संकलन के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाएगा, पेपर अनुसूची नहीं होगी। प्रथम चरण में अप्रैल से सितंबर 2026 के बीच एक माह में मकान सूचीकरण और आवास गणना होगी। द्वितीय चरण में फरवरी 2027 में जनसंख्या गणना की जाएगी। इस बार नागरिकों से 33 प्रकार की जानकारियां ली जाएंगी, जिनमें खान-पान, डिजिटल संसाधन, वाहन, आवास की स्थिति, पेयजल, शौचालय और रसोई ईंधन से जुड़ी जानकारी शामिल है। कार्यशाला में संबंधित समस्त उपखण्ड अधिकारी, आयुक्त, तहसीलदार एवं जनगणना कार्य देख रहे कार्मिक उपस्थित रहे।

#BanswaraNews #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal