उदयपुर। उप महापौर पारस सिंघवी ने जैन समाज को एक होकर आपसी व्यावसायिक सहयोग और सदभावना में बढ़ोतरी करनी चाहिए। अपने अर्जित धन में से कुछ धन समाज के जरूरतमंद की सेवा में भी लगाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। वे बापू बाजार व्यापार संघ के बेदला स्थित धाकड़ गार्डन में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने समाज की महिलाओं को भी पुरुष वर्ग के व्यवसाय आदि में हाथ बंटाने की बात कही। समाज के जो युवा अगर राजनीतिक क्षेत्र में आगे आना चाहे तो उनका स्वागत है। सभी को उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बाबेल, महामंत्री सुशील तलेसरा, वरिष्ठ उपाध्यक्षयशवन्त कटारिया, उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, महेश नाहर, प्रशान्त सोनी, कोषाध्यक्ष फतेहसिंह चौधरी, संगठन मंत्री डूंगरसिंह कोठारी, नरेन्द्र डांगी, सांस्कृतिक मंत्री दिनेश हरकावत, कमलेश लुणावत, सुनील हाथी, प्रचार-प्रसार मंत्री प्रवीण दक, संयोजक (सेवा प्रकोष्ठ) नरेन्द्र सर्राफ, अनिल मेहता, राकेश बाफना, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार चण्डालिया, हीरालाल मादरेचा, उत्तम जैन (भड़कतिया), विनोद मेहता, कमल कोठारी, रमेश सिंघवी, पियूष कोठारी, विवेक लसोड़, विशाल दुग्गड़, हितेन्द्र वागरेचा, उमेश मेहता, अनिल बोहरा को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर सुरेनद्र बापना ने वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। समारोह के विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के महामंत्री राजमल जैन नेे युवा प्रकोष्ठ के सरंक्षक नरेन्द्र डांगी, राकेश जैन, मार्गदर्शक विवेक वागरेचा, कमलेश लुणावत, दिनेश हरकावत, अध्यक्ष भरत सिंघवी, महामंत्री राकेश जैन (बोहरा), उपाध्यक्ष भरत दुगड़, आशीष वागरेचा, कोषाध्यक्ष धीरज कोठारी, संगठन मंत्री अंकुर मेहता, मंत्री विरेन्द्र नलवाया, सह मंत्री अजय नलवाया, खेल मंत्री चिराग कोठारी, मीडिया प्रभारी प्रतीक जैन, सांस्कृतिक मंत्री राजेश हाथी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांस सिंघवी, देवक चव्हाण, ऋषभ लुणावत, गौरव मेहता, महावीर जैन, रोनक शिशोदया, रौनक मादरेचा, हर्षित हरकावत, गौरव डांगी को शपथ दिलायी। शपथ के बाद भरत सिंघवी ने अपनी कार्ययोजना के बारें में बताया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गंभीरसिंह मेहता, संरक्षक हरकलाल दुग्गड़, निवर्तमान अध्यक्ष ललित जी लोढ़ा, निवर्तमान महामंत्री यशवन्त कटारिया, युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष: प्रशान्त सोनी, निवर्तमान महामंत्री भरत सिंघवी मंचासीन थे।
समारोह में अतिथियों ने फतेहसिंह चौधरी व अनिल बोहरा को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। उनको दिये गये अभिनंदन पत्र का वाचन प्रवीण दक ने किया।
प्रारम्भ में कमला लसोड़, आशा हाथी, किरण दुगड़ ने नवकार मंत्र का वाचन कर समारोह की शुरूआत की। तत्पश्चात रेशमा बाबेल, अंगुरबाला तलेसरा, स्नेहलता बोहरा, मंजू चौधरी एवं भगवती सोनी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष ललित लोढ़ा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। निवर्तमान महामंत्री यशवन्त कटारिया द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
समारोह में 14 तपस्वियों को तपस्वी सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में डी. पी. धाकड़ ने पर्यावरण अभियान हेतु सभी जागृति करने का आव्हान किया। आभार नव सचिव सुशील तलेसरा ने दिया। कार्यक्रम में गंभीरसिंह मेहता, हरकलाल दुगड़, ललित लोढ़ा, यशवन्त कटारिया, भूपालसिंह कोठारी, अरविन्द लोढ़ा, डूंगरसिंह कोठारी, राकेश बोहरा, राकेश बाफना, कमलेश लुणावत, हीरालाल मादरेचा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण दक एवं डॉ. शिल्पा नाहर ने किया।
उदयपुर। उप महापौर पारस सिंघवी ने जैन समाज को एक होकर आपसी व्यावसायिक सहयोग और सदभावना में बढ़ोतरी करनी चाहिए। अपने अर्जित धन में से कुछ धन समाज के जरूरतमंद की सेवा में भी लगाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। वे बापू बाजार व्यापार संघ के बेदला स्थित धाकड़ गार्डन में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने समाज की महिलाओं को भी पुरुष वर्ग के व्यवसाय आदि में हाथ बंटाने की बात कही। समाज के जो युवा अगर राजनीतिक क्षेत्र में आगे आना चाहे तो उनका स्वागत है। सभी को उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
इस अवसर पर सिंघवी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बाबेल, महामंत्री सुशील तलेसरा, वरिष्ठ उपाध्यक्षयशवन्त कटारिया, उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, महेश नाहर, प्रशान्त सोनी, कोषाध्यक्ष फतेहसिंह चौधरी, संगठन मंत्री डूंगरसिंह कोठारी, नरेन्द्र डांगी, सांस्कृतिक मंत्री दिनेश हरकावत, कमलेश लुणावत, सुनील हाथी, प्रचार-प्रसार मंत्री प्रवीण दक, संयोजक (सेवा प्रकोष्ठ) नरेन्द्र सर्राफ, अनिल मेहता, राकेश बाफना, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार चण्डालिया, हीरालाल मादरेचा, उत्तम जैन (भड़कतिया), विनोद मेहता, कमल कोठारी, रमेश सिंघवी, पियूष कोठारी, विवेक लसोड़, विशाल दुग्गड़, हितेन्द्र वागरेचा, उमेश मेहता, अनिल बोहरा को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर सुरेनद्र बापना ने वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। समारोह के विशिष्ठ अतिथि चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के महामंत्री राजमल जैन नेे युवा प्रकोष्ठ के सरंक्षक नरेन्द्र डांगी, राकेश जैन, मार्गदर्शक विवेक वागरेचा, कमलेश लुणावत, दिनेश हरकावत, अध्यक्ष भरत सिंघवी, महामंत्री राकेश जैन (बोहरा), उपाध्यक्ष भरत दुगड़, आशीष वागरेचा, कोषाध्यक्ष धीरज कोठारी, संगठन मंत्री अंकुर मेहता, मंत्री विरेन्द्र नलवाया, सह मंत्री अजय नलवाया, खेल मंत्री चिराग कोठारी, मीडिया प्रभारी प्रतीक जैन, सांस्कृतिक मंत्री राजेश हाथी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांस सिंघवी, देवक चव्हाण, ऋषभ लुणावत, गौरव मेहता, महावीर जैन, रोनक शिशोदया, रौनक मादरेचा, हर्षित हरकावत, गौरव डांगी को शपथ दिलायी। शपथ के बाद भरत सिंघवी ने अपनी कार्ययोजना के बारें में बताया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष गंभीरसिंह मेहता, संरक्षक हरकलाल दुग्गड़, निवर्तमान अध्यक्ष ललित जी लोढ़ा, निवर्तमान महामंत्री यशवन्त कटारिया, युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष: प्रशान्त सोनी, निवर्तमान महामंत्री भरत सिंघवी मंचासीन थे।
समारोह में अतिथियों ने फतेहसिंह चौधरी व अनिल बोहरा को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया। उनको दिये गये अभिनंदन पत्र का वाचन प्रवीण दक ने किया।
प्रारम्भ में कमला लसोड़, आशा हाथी, किरण दुगड़ ने नवकार मंत्र का वाचन कर समारोह की शुरूआत की। तत्पश्चात रेशमा बाबेल, अंगुरबाला तलेसरा, स्नेहलता बोहरा, मंजू चौधरी एवं भगवती सोनी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष ललित लोढ़ा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। निवर्तमान महामंत्री यशवन्त कटारिया द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
समारोह में 14 तपस्वियों को तपस्वी सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में डी. पी. धाकड़ ने पर्यावरण अभियान हेतु सभी जागृति करने का आव्हान किया। आभार नव सचिव सुशील तलेसरा ने दिया। कार्यक्रम में गंभीरसिंह मेहता, हरकलाल दुगड़, ललित लोढ़ा, यशवन्त कटारिया, भूपालसिंह कोठारी, अरविन्द लोढ़ा, डूंगरसिंह कोठारी, राकेश बोहरा, राकेश बाफना, कमलेश लुणावत, हीरालाल मादरेचा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण दक एवं डॉ. शिल्पा नाहर ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal