
उदयपुर के समीप बड़गांव की 12 वीं कक्षा की छात्रा सुश्री गति शर्मा ने राज्यस्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उदयपुर जिले का गौरव बढ़ाया है।
सुश्री गति ने बाड़मेर में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 49 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवम पर्यावरण प्रदर्शनी तथा जनसँख्या शिक्षा मेले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़गांव की कक्षा 12 की सुश्री गति शर्मा ने इस मेले में आयोजित “कामकाजी महिलाएं-परिवार का सशक्तिकरण“ विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों से 66 प्रतियोगियों ने भाग लिया। सुश्री गति शर्मा को प्रभारी शिक्षिका श्रीमती प्रेमलता शर्मा बाड़मेर लेकर गई थीं और उन्होंने मार्गदर्शन देकर तैयार किया। सुश्री गति शर्मा अपनी कविता लेखन, भाषण कला आदि रचनात्मक विधाओं में पारंगत है तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहकर नाम कमाती रही हैं।