बारीघाट पिछोला को किया कचरा मुक्त


बारीघाट पिछोला को किया कचरा मुक्त

चांदपोल नागरिक समिति , झील संरक्षणसमिति एवं डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पिछोला बारी घाट पर श्रमदान हुआ। इसमें स्थानीय नागरिको के साथ अभिनव उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्कॉउट विद्यार्थियों ने श्रमदान कर क्षेत्र को कचरा मुक्त किया।

The post

 

चांदपोल नागरिक समिति , झील संरक्षणसमिति एवं डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पिछोला बारी घाट पर श्रमदान हुआ। इसमें स्थानीय नागरिको के साथ अभिनव उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्कॉउट विद्यार्थियों ने श्रमदान कर क्षेत्र को कचरा मुक्त किया।

श्रमदान में कुशल रावल, महेंद्र सिंह राठोड, यश चौधरी, ऋषभ गुजर, दिग्विजय सिंह सोलंकी, यतेन्द्र चौधरी, रामनिवास, गोविन्द विष्नोई, रमेश चन्द्र राजपूत, मोहन सिंह चौहान, रामलाल गहलोत, अम्बालाल नकवाल, महेंद्र सोनी, दुर्गाशंकर पुरोहित, कुलदीपक पालीवाल, तेज शंकर पालीवाल नन्द किशोर शर्मा सहित कई नागरिको एवं विद्यार्थियों ने झील क्षेत्र से सड़ांध मारता कूड़ा कचरा, खाद्य सामग्री, पुराने कपडे, शराब की बोतले, प्लास्टिक पोलिथिन निर्मित सामग्री एवं जलीय घास निकाली।

चांदपोल नागरिक समिति के तेज शकर पालीवाल ने कहा कि रंग सागर व कुम्हारिया में क्रोकोडायल घास , हाइड्रिलिका,एवं किनारो की तरफ से पनप रही जलीय बेले तेजी से पनप रही है जिन पर तत्काल काबू पाना जरुरी है। जलकुम्भी व् अन्य जलीय घसो से कुम्हारिया सबसे ज्यादा प्रभावित है।

विद्यालय के शिक्षक कुशल रावल ने बताया कि विद्यालय में सैतालिस ऐसे छात्र है जिन्हे स्काउट की कर्तव्य परायणता के लिए राष्ट्रपति व राजयपाल के पदक हासिल है। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल मेहता ने गणेश मंडलों से झीलों में गणेश प्रतिमा नहीं विसर्जित करने की अपील की।

रमेश चन्द्र राजपूत एवं मोहन सिंह चौहान ने झीलों को कचरा पात्र बनाने की मानसिकता से ऊपर उठने का आग्रह किया।

इस अवसर पर राजस्थान में स्कॉउट की नीव रखनेवाले डॉ मोहन सिंह मेहता का स्मरण किया गया। मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्द किशोर शर्मा ने कहा कि श्रमदान कर स्काउट छात्रों ने श्रेष्ठ नागरिकता का उदहारण प्रस्तुत किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags