हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ बसंत पंचमी उत्सव
उदयपुर। श्री विठ्ठल नामदेव सेवा समिति (रजि.) द्वारा मंदिर परिसर एवं कन्या पाठशाला में हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड़ महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र मेहर (पूर्व चेयरमेन नगर पालिका बेंगू), विशिष्ठ अतिथि सचिव व मेवाड़ महासभा पत्रिका के संपादक कृष्ण कुमार बुला (पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष भीलवाड़ा), उपाध्यक्ष बाल मुकंद तोलम्बिया, महामंत्री भंवरलाल तोलम्बिया(आगूंचा), कोषाध्यक्ष भैरूलाल तोलम्बिया, संगठन मंत्री प्रदीप (गोपाल) सर्वा, स्वयं सहायता समूह के संयोजक संदीप लुंडर थे।
प्रारम्भ में आर्य समाज के तत्वावधान हवन का आयोजन किया गया,जिसमें सभी समाज बन्धुओं ने विभिन्न तरह की आहुतियां देकर समाज के सर्वांगीण विकास की कामना की। शांति पाठ के बाद पंच मेवे के प्रसाद का वितरण किया गया। तत्पश्चात 56 भोग का आयोजन कर भोग के प्रसाद का वितरण भी किया गया।
के.के. बूला ने बताया कि इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों, बालिकाओं, महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा नगर के संरक्षक एवं प्रधान आर्य समाज के कन्हैयालाल सर्वा आर्य ने की तथा समाज बंधुओं से पाक्षिक यज्ञ कराने की अपील की। सभा को मंचासीन मेवाड़ महासभा के सभी पदाधिकारियों ने संबोधित किया जिसमे मेवाड़ महासभा के चुनाव में नगर के अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार जताया।
उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी ने समाज के मंदिर में हॉल का शिलान्यास मेवाड़ महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मंदिर जीर्णोद्धार के लिए अतिथियों द्वारा 51 हजार रूपयें देने की घोषणा की, तथा मेवाड़ महासभा मासिक पत्रिका के चौथे वर्ष मे प्रवेश पर मेवाड़ महासभा, नगर शाहपुरा, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
शाहपुरा कार्यकारिणी के चुनाव में संरक्षक भैरूलाल छापरवाल, अध्यक्ष सच्चिदानंद बाटू, संगठन मंत्री सुरेंद्र बुला तथा अन्य कार्यकारणी के पदाधिकारियों को आम सहमति से मनोनीत किया गया। समारोह में नामदेव समाज शाहपुरा एवं मेवाड़ महासभा की भी भागीदारी रही। अंत में रमेश बुला ने आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal