बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़
बास्केटबॉल एकेडमी की ओर रिवर्ज से पुलिस लाईन स्थित बॉस्केटबॉल ग्राउण्ड पर फ्लड लाईट्स की रोशनी में प्रथम बॉस्केट बॉल प्रीमियर लीग का शुभारंभ भाजपा नेता राकेश पोरवाल द्वारा किया गया।
बास्केटबॉल एकेडमी की ओर रिवर्ज से पुलिस लाईन स्थित बॉस्केटबॉल ग्राउण्ड पर फ्लड लाईट्स की रोशनी में प्रथम बॉस्केट बॉल प्रीमियर लीग का शुभारंभ भाजपा नेता राकेश पोरवाल द्वारा किया गया।
उदयपुर बांस्केट बॉल एकेडमी के सचिव कुंवर बहादुर चौधरी ने बताया कि प्रीमियर लीग की शुरूआत में भाजपा नेता राकेश पोरवाल का माल्यार्पण एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया गया। राकेश पोरवाल ने अपने उद्बोधन में सभी टीमों को खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत दी एवं खेल का जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला।
उक्त लीग में आठ टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है जिनके मैच फ्लड लाईट्स की रोशनी में खेले जा रहे है। प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच लक्की क्लब एवं आरसीए के मध्य खेला गया जिसमें लक्की क्लब ने यह मेच 30-11 से जीता। इसके पश्चात् काईजन क्लब एवं सीटीएई के मध्य द्वितीय मेच खेला गया जिसमें काईजन क्लब 35-27 से विजयी हुआ।
तीसरा मेच प्रताप क्लब एवं उदयपुर बॉस्केट बॉल एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर में प्रताप क्लब ने 39-36 से विजयी प्राप्त की। चौथा व अंतिम मेच रोयल क्लब एवं बुल्स के मध्य खेला गया जिसमें रोयल्स क्लब ने एक तरफा 38-9 से विजय प्राप्त की।
उक्त सभी मैचों में रेफरी के रूप में दलजीत महावर, कुंवर बहादुर चौधरी एवं सहायक रेफरी के रूप में मनीष चौबीसा, दीपक वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। स्कोरर प्रतिभा पानेरी थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal