उदयपुर में उपभोक्ता अधिकारी संगठन द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत ग्राहक हित के लिए जारी पोस्टर का विमोचन किया। जिससे ग्राहक को कोई भी वस्तु खरीदते समय मैन्यूफैक्चरिंग का ख्याल रखें।
इस दौरान वहां मौजूद चीफ मेडिकल ऑफिसर दिनेश खराड़ी ने बताया कि उपभोक्ता खाद्य सामग्री खरीदते हुए उसकी मैन्यूफैक्चरिंग के साथ बेस्ट बिफोर की तारीख को अच्छे से देख ले फिर उसे खरीदें खासतौर से अभी कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए और त्यौहारी सीजन में इस बात का जरुर ध्यान रखें।
इस कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राजश्री गांधी ने कहा कि अपने आपकी सेहत का ख्याल रखना ही मानव जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए। राजश्री गांधी ने यह भी बताया कि शहर के कई विक्रेताओं के यहां पोस्टर के माध्यम से ग्राहक को सतर्क रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रदेश में उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव दलपत जैन, प्रदेश तकनीकी प्रभारी शिरीष नाथ माथुर, वरिष्ठ पदाधिकारी करण मल जारोली, प्रवक्ता प्रदीप रवानी, उमेश निमावत और सुशील सुशिल सुशिल शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal