सायरा के जंगल में युवक पर भालुओं का हमला


सायरा के जंगल में युवक पर भालुओं का हमला 

हमले में भालुओं ने अपने पंजे से युवक का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान कर दिया

 
attack by deers

उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के जंगल में शौच करने गए एक युवक पर तीन भालूओं ने हमला कर दिया। हमले में भालुओं ने अपने पंजे से युवक का चेहरा बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। वहीं युवक के शरीर पर भी चोट लगी है। युवक के चिल्लाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर तीनों भालू भाग गए। घायल युवक को तुरंत गोगुंदा सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया।

युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उदयपुर के सरकारी एमबी हॉस्पिटल रैफर किया गया। घायल युवक के पिता इन्दरलाल श्रीमाली ने बताया कि उनका 22 वर्षिय बेटा मुकेश श्रीमाली सुबह के समय जंगल में शौच के लिए गया था। तभी अचानक एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। वह उससे बच पाता, तभी दो और भालू आकर उस पर टूट पड़े। तीनों भालूओं ने बेटे पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

आसपास ग्रामीण तुरंत मौके पर नहीं पहुंचते तो जान खतरे में जा सकती थी। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई। बता दें, सायरा और गोगुंदा में आसपास पहाड़ी और जंगल एरिया हैं। जहां बड़ी संख्या में भालुओं का मूवमेंट रहता है। साथ ही इस ​एरिये में लेपर्ड भी बड़ी संख्या में है। इससे पहले भी भालू कई बार जंगल में ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal