ब्यूटीशियनों ने जाना एडवान्स मेकअप की कला


ब्यूटीशियनों ने जाना एडवान्स मेकअप की कला

मेकअप करना भी एक कला है और उस कला में यदि एडवान्स मेकअप और जुड़ जाये तो मेकअप कराने वाले का चेहरा चमक जाता है। यह कहना था अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट दुबई की जागृति सोलंकी का।

 

ब्यूटीशियनों ने जाना एडवान्स मेकअप की कला

मेकअप करना भी एक कला है और उस कला में यदि एडवान्स मेकअप और जुड़ जाये तो मेकअप कराने वाले का चेहरा चमक जाता है। यह कहना था अंतर्राष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट दुबई की जागृति सोलंकी का।

वे आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में कनिष्का मेक ओवर स्टूडियों एण्ड ब्यूटी केयर की ओर से आयोजित संभाग स्तरीय दो दिवसीय ब्यूटी वर्कशाॅप में बोल रही थी। वर्कशाॅप में उन्होंने भाग लेने वाले संभाग के 60 से अधिक ब्यूटीशियनों के सामनें माॅडल पर लाइव एडवान्स मेकअप करके उसकी विधि बतायी।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

कनिष्का मेक ओवर की पूजा राणा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को दो दिन में बेसिक से लेकर एडवान्स मेकअप की पूर्ण जानकारी दी गईं। कार्यशाला में प्रतिभागियों को एचडी, थ्रीडी, एयरब्रश, मेकअप विद एचडी इफेक्ट,एडवान्स, ब्राजिलियन आई मेकअप, स्मोकी आईज़, उमरे ब्राॅज, ग्लिटरी आईज़ की जानकारी दी। कार्यशाला में उदयपुुर, डूंगरपुर, खेरवाड़ा, कांकरोली, डबोक के मेकअप आर्टिस्ट ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal