झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़


झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, तभी सफलताएँ उनके कदम चूमती हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में तीन प्रकार के व्यक्ति लक्ष्य प्राप्त करते हैं- भाग्यशाली, बुद्धिमान और विजेता। विजेता न केवल अपने भविष्य का निर्माण करते हैं बल्कि राष्ट्र व समाज निर्माण में भी अपनी महती भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थी को समय प्रबंधन के साथ अवसर का पूरा लाभ लेना चाहिए। आज आपको जो बेहतर अवसर मिल रहे हैं, उनका लाभ व्यक्तित्व निर्माण में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा को अपने जीवन में उतारते हुए आगे का मार्ग निर्धारित करना चाहिए। उन्हें केवल अंक प्राप्ति पर ध्यान न देकर व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी सजग रहना चाहिए। ये विचार मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के युवा साहित्यिक व सांस्कृतिक समारोह ‘झनकार-2017’ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए

The post

 

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, तभी सफलताएँ उनके कदम चूमती हैं।  उन्होंने कहा कि जीवन में तीन प्रकार के व्यक्ति लक्ष्य प्राप्त करते हैं- भाग्यशाली, बुद्धिमान और विजेता।  विजेता न केवल अपने भविष्य का निर्माण करते हैं बल्कि राष्ट्र व समाज निर्माण में भी अपनी महती भूमिका निभाते हैं।  विद्यार्थी को समय प्रबंधन के साथ अवसर का पूरा लाभ लेना चाहिए। आज आपको जो बेहतर अवसर मिल रहे हैं, उनका लाभ व्यक्तित्व निर्माण में करना चाहिए।  उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा को अपने जीवन में उतारते हुए आगे का मार्ग निर्धारित करना चाहिए।  उन्हें केवल अंक प्राप्ति पर ध्यान न देकर व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी सजग रहना चाहिए।  ये विचार मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के युवा साहित्यिक व सांस्कृतिक समारोह ‘झनकार-2017’ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किए।

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो. फरीदा शाह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना ध्येय निर्धारित कर तदनुरूप प्रयास करने चाहिए। विद्यार्थियों को अपने में नेतृत्व क्षमता विकसित करनी चाहिए।  समय प्रबंधन और टीम वर्क से विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता प्रो. इशाक मोहम्मद कायमखानी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं में परस्पर सद्भाव व सहभाव जागृत करने के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता बढ़ाती है। साथ ही विद्यार्थियों की कला को एक मंच मिलता है।  कार्यक्रम में प्रो. पी.आर. व्यास, प्रो. सीमा जालान, प्रो. प्रतिभा, प्रो. फारूख बख्शी, डॉ. नीतू परिहार, डॉ. कुंजन आचार्य और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित नायक उपस्थित थे।

छात्र संघ अध्यक्ष जितेश खटीक ने झंकार के तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवीन नंदवाना, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया। आभार डॉ. आशीष सिसोदिया ने व्यक्त किया।

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

छात्र संघ अध्यक्ष जितेश खटीक ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रथम दिवस को वादविवाद, आशुभाषण, कवितापाठ व क्विज के साथ-साथ मेहंदी व चित्रकला की कई प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई। वादविवाद प्रतियोगिता में मुकेश कुमार शर्मा प्रथम, मेघांशी जैन द्वितीय व लिंबाराम गाडरी तृतीय रहे वहीं आशु भाषण प्रतियोगिता में करिश्मा पहाडि़या, मेघांशी जैन और नरेश राजपुरोहित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में अशोक कुमार प्रथम, राजू जणवा द्वितीय व मेघांशी जैन तृतीय रहे। क्विज प्रतियोगिता में अशोक कुमार व नरेश राजपुरोहित प्रथम, प्रहलाद जाट व विजय कुमार रेगर द्वितीय व शैतान सिंह राजपूत व चिमन लाल डामोर तृतीय रहे।

मेहंदी प्रतियोगिता में मनीषा खत्री, भावना सिकलीगर और प्रियंका गहलोत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका गहलोत, खुशबू गहलोत और कल्पना गवली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेस पेंटिंग में जयेश चिकलीगर प्रथम तथा मुक्ता शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

झनकार-2017 का खूबसूरत आग़ाज़

ऑन द स्पॉट पेंटिंग में यश खत्री, कुमुदिनी बैरवा व दीपिका कुंवर झाला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं क्ले मॉडलिंग मंे उदय लाल सुथार, प्रभु गमेती वं चंद्रिका परमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में यश खत्री प्रथम, दीपिका कुंवर झाला द्वितीय और श्रद्धा सोलंकी तृतीय रहे। इंस्टालेशन मंे कुमुदिनी बैरवा, दिव्या निर्मल ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग मंे मुक्ता शर्मा, अभिषेक व्यास व जयेश चिकलीगर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छात्र संघ अध्यक्ष जितेश खटीक ने बताया कि दूसरे दिन एकल व समूह गायन तथा एकल व समूह नृत्य व मिमिक्री की प्रतियोगिताएँ विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार मंे आयोजित होंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags