लेकसिटी में 66 फीडे रेटेड खिलाड़ी बने


लेकसिटी में 66 फीडे रेटेड खिलाड़ी बने

लेकसिटी के शतरंज इतिहास में एक और नया अध्याय जुड गया है जिसमें चेस इन लेकसिटी के विश्व शतंरज महासंघ द्वारा जारी नई दिसम्बर फीडे रेटिंग लिस्ट में लेकसिटी में 66 फीडे रेटेड खिलाड़ी हो गये है। जो अपने लक्ष्य 100 फीडे रेटेड खिलाड़ीयों से मात्र 34 खिलाड़ीयों से दूर है।जिसको अगले वर्ष हासिल करने का लक्ष्य है।

 

लेकसिटी में 66 फीडे रेटेड खिलाड़ी बने

लेकसिटी के शतरंज इतिहास में एक और नया अध्याय जुड गया है जिसमें चेस इन लेकसिटी के विश्व शतंरज महासंघ द्वारा जारी नई दिसम्बर फीडे रेटिंग लिस्ट में लेकसिटी में 66 फीडे रेटेड खिलाड़ी हो गये है। जो अपने लक्ष्य 100 फीडे रेटेड खिलाड़ीयों से मात्र 34 खिलाड़ीयों से दूर है।जिसको अगले वर्ष हासिल करने का लक्ष्य है।

प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि फीडे द्वारा स्टेर्ण्डड चेस की दिसम्बर लिस्ट में दिव्यांशु बाबले 1509, भव्य गहलोत 1300, कुशाल पटेल 1218, चिन्मय जैन 1142 व अल्पेश पाटनी 1078 की रेटिंग एन.एच.पी.सी. फीडे रेटिंग प्रतियोगिता व प्रथम मिनरल फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हासिल की। चेस इन लेकसिटी का लक्ष्य अगले वर्ष 100 फीडे रेटेड खिलाड़ीयों को तैयार करने का है।

साहू ने बताया कि लेकसिटी के 66 फीडे रेटेड खिलाड़ी इस प्रकार है- रविन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र तेली, नन्दकिशोर चन्देल, दिपांशु शाह, धु्रव अग्रवाल, दिपक अग्रवाल, सन्नी बेदी, चिन्मय सरूपरिया, गोविन्द चन्देल, अतुल हिंगड़, जयनेश शाह, विकास साहू, शोभित कपूर, लविश मेहता, पलाश शाह, ऋषी कुमार त्रिवेदी, यश पुरोहित, मुकुल कालरा, देवेन्द्र बोराणा, हर्शित शर्मा, हर्ष गुप्ता, रिचिन जैन, निलेश कुमावत, प्रणय लसोड़, योगेश हिंगड़, वैभव सरूपरिया, सुधाकर, सूरज साहू, नारायण सिंह, महिपाल चौधरी, सिद्धार्थ सेठ, चन्द्रजीत सिंह राजावत, शुभानी कपूर, निखिल यादव, हर्षित चण्डालिया, मुदित बाबेल, दिव्यांशु बाबेल, अर्पिता जैन, मंथन चित्तोड़ा, प्रियांशु बया, प्रभव माहेश्वरी, चयन दुरेजा, धु्रव दक, कपिल दाधिच, विभव पामेचा, नमन मेहता, जितेश पारिख, अरूण कटारिया, मोनिका साहू, रिषी सालवी, पल्लव चौधरी, निष्ठा चण्डालिया, स्वयं भार्गव, हर्षित बाबेल, युगांश शुक्ला, भव्य गहलोत, देवांश चेचाणी, भावेश पंडियार, राहुल शर्मा, गौतम कटारिया, यश मंण्डावरिया, कुशाल पटेल, वंदन लोढ़ा, चिन्मय जैन, अल्पेश पाटनी, कुनाल छाबड़ा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags