फर्जी पुलिस बनकर उचक्के वृद्धा से ज़ेवर ले उड़े


फर्जी पुलिस बनकर उचक्के वृद्धा से ज़ेवर ले उड़े

उदयपुर के नवरत्न  काम्प्लेक्स के निकट चार उचक्कों के पुलिस के वेश में वृद्धा को झांसा देकर उनसे 11 तौले के ज़ेवर जिनमे चूड़ियां और गले की चैन ले कर रफुचक्क्कर हो गए। क्षेत्र में इस प्रकार की बढ़ती घटनाओ को लेकर क्षेत्रवासियों ने एएसआई के समक्ष आक्रोश जताया।

 
फर्जी पुलिस बनकर उचक्के वृद्धा से ज़ेवर ले उड़े

उदयपुर के नवरत्न  काम्प्लेक्स के निकट चार उचक्कों के पुलिस के वेश में वृद्धा को झांसा देकर उनसे 11 तौले के ज़ेवर जिनमे चूड़ियां और गले की चैन ले कर रफुचक्क्कर हो गए। क्षेत्र में इस प्रकार की बढ़ती घटनाओ को लेकर क्षेत्रवासियों ने एएसआई के समक्ष आक्रोश जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरत्न काम्प्लेक्स निवासी 75 वर्षीया कमला देवी पत्नी भेरूलाल चौधरी दोपहर को मालदास स्ट्रीट स्थित मंदिर से अपने घर लौट रही थी की गली के सामने से एक युवक आकर वृद्धा को कहा को आगे चेकिंग चल रही है आपको साहब बुला रहे है।  युवक की बातो में आकर वृद्धा उनके गली में गई तो वहां तीन अन्य युवक मिले। इनमे से एक युवक के कहा की रोज़ रोज़ लूटपाट चल रही है और अखबार में छपने के बावजूद भी आप खुले आम ज़ेवर पहन कर घूम रहे हो। इन्हे खोलकर अंदर थैले में रख लो। वृद्धा ने पहले तो आनाकानी की लेकिन युवको को पुलिसवाला समझकर आठ तौले के चूड़ियां और तीन तौले की सोने की चैन उन्हें थमा दी।  युवको ने वृद्धा के सामने ही कागज़ में लपेट कर थैले में रख दिया और इस दौरान असली ज़ेवर पार कर नकली प्लास्टिक की चूड़ियां थैले में डालकर वृद्ध को थमाकर चलते बने। वृद्धा के आगे जाते ही दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले। वृद्धा कमला देवी ने जब घर जाकर थैला चेक किया तो खुद के लुटने का अहसास हुआ।

कमलादेवी ने घटना की जानकारी अपने बेटे सुशील चौधरी को दी तो सुशील चौधरी अपने परिजनों के साथ जाकर गली में जाकर उचक्कों को ढूँढा लेकिन तब तक वह फरार हो चुके थे तब अम्बामाता पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो एएसआई रामसिंह मय जाब्ता मेक पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चार युवक कैद मिले। हुलिए के आधार पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। चार युवको में से एक ने ब्लू शर्ट में दिखा जबकि दूसरा उचक्का सफेट टीशर्ट में दिखा।  चारो उचक्कों की उम्र लगभग 25-30 वर्ष की लग रही है।

उल्लेखनीय है की नवरतन काम्प्लेक्स, फतेहपुरा, खारोल कॉलोनी, देवाली और नीमच माता कॉलोनी में इस तरह की लूटपाट और चैन स्नैचिंग और घरो में चोरी घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal