युवा ग्रामीण विकास में भागीदार बनें – जिला प्रमुख
युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और यह राष्ट्र के हित में एवं गरीबों की मदद कर ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और यह राष्ट्र के हित में एवं गरीबों की मदद कर ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
ये विचार जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में नेहरू युवा केन्द्र व जिला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान तथा शौचालय निर्माण में सहयोग हेतु युवा मण्डलों को आगे आने का अनुरोध करते हुए गांवों में श्रमदान कार्यक्रम कर सफाई अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
श्री मेघवाल ने कहा बेटी बचाना हम सब की जिम्मेदारी है परन्तु यह कार्य युवा वर्ग अधिक जिम्मेदारी से कर सकता है। उन्होंने सरकार की सुकन्या योजना सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान संबंधी विभिन्न योजनाओं का प्रचार करने का अनुरोध किया।
सम्मेलन की अध्यक्ष जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती नेहा गिरी ने कहा समाज में बेटा-बेटी का भेदभाव न हो तो भ्रूण हत्या जैसी बात नहीं होगी तथा इस बुराई को रोकने हेतु युवा वर्ग को सकारात्मक पहल करनी होगी।
उन्होंने कहा कि आज हम तकनीकी रूप से विकसित हो गए हैं परन्तु हमारी सोच अभी भी पुरानी है जिसे बदलना होगा। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या की सोच को पशुत्व बताया। उन्होंने कहा कि गांवों में शौचालय की कमी होने पर सबसे ज्यादा समस्या महिला वर्ग को होती है। अतः गांवांे में शौचालय निर्माण आवश्यक है। उन्होंने कहा युवाओं अपनी संगठित शक्ति से सकारात्मक कार्य कर समाज को प्रेरित करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख सुन्दर लाल भाणावत तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी कैलाश चन्द्र लखारा ने युवाओं को स्वच्छ भारत अभियान तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया। सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजीव टांक एवं उनकी टीम ने पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व लिंगानुपात कानून संबंधी विस्तृत जानकारी दी।
स्वच्छ भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक अरूण चौहान ने स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने सम्मेलन के उद्देश्यों तथा केन्द्र के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में सलुम्बर प्रधान फूलचन्द मीणा, सराड़ा प्रधान मोहनलाल खराड़ी, कुराबड़ प्रधान आसमां खान, फलासिया प्रधान सदन देवी खराड़ी, लसाडि़या प्रधान कन्हैयालाल, आरसीएचओ डॉ.रमेश शर्मा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. दिनेश खराडी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा, स्वच्छ भारत कार्यक्रम के शरद कुमार सहित कई सरपंच, वार्ड पंच तथा युवा मण्डलों एवं टीन क्लबों के 200 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लोक कलाकार शिवनाथ रावल एवं गणेश राही ने चेतना गीत प्रस्तुत किये।कार्यक्रम का संचालन सुरेश पंड्या तथा आभार प्रदर्शन विजय सिंह राव ने किया।
श्रेष्ठ युवा मण्डल सम्मानित
जिला स्तर पर चयनित आदर्श युवा मण्डल माणस (झाड़ोल) को श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कारस्वरूप 25 हजार रूपये तथा प्रशंसा पत्र से अतिथियों ने सम्मानित किया।
आशुभाषण प्रतियोगिता आयोजित
इस अवसर पर जिला स्तरीय आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सराड़ा के पारस डांगी को प्रथम पुरस्कारस्वरूप 2100 रुपये, बेदला के निर्मल प्रजापत को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 1500 रूपये तथा बग्गड़ (भीण्डर) की सुश्री गुड्डी शक्तावत को 1000 रूपये तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गये।
खेल सामग्री वितरित:
समारोह में अतिथियों ने युवा मण्डलों को खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम अंतर्गत अलसीगढ़, वल्लभ, अग्गड़, खारवा तथा खोडाव युवा मण्डलों को 2000 रूपये की खेल सामग्री प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal