बीएड बाल विकास की प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड बाल विकास की प्रवेश परीक्षा आगामी 19 जुलाई को संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड बाल विकास की प्रवेश परीक्षा आगामी 19 जुलाई को संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होगी।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि यह पहला अवसर है जब बीएड बाल विकास का अध्ययन स्मार्ट क्लास के माध्यम से कराया जायेगा। जिसे एक कॉमन सर्वर से जोड़ा गया है विद्यार्थी अपनी समस्या का समाधान एक क्लीक पर पा सकेगा।
इसके अतिरिक्त फेकल्टी सदस्य भी इस सर्वर से जुडे़ रहेंगे जो विद्यार्थियोें को ऑन लाईन पाठ भी पढ़ा सकेंगे। पी.बी.सी.डी.टी. समन्वयक डॉ. बी.एल. श्रीमाली ने बताया कि इस प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन की प्रक्रिया 04 मई से प्रारंभ हो जायेगी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून होगी। रजिस्टर्ड अथवा व्यक्तिगत फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जून होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal