उदयपुर, 28 फरवरी 2020 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अनूठी पहल “सांझी खुशियां-कबाड से मदद“ कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को न्यायालय परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार माहेश्वरी ने पेटियों का फीता खोलकर किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाकर जरूरतमंद तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम का पहला चरण 6 मार्च तक चलेगा।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश व प्राधिकरण सचिव श्रीमती रि़िद्धमा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एम इस्क्वायर फाउंडेशन, न्यायिक कर्मचारी संघ एवं बार एसोसिएशन उदयपुर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वस्तुओं के संगहण के लिए दोनो पेटियां अल्ताफ हुसैन प्रोपराईटर हामी आयरन इन्डस्ट्रीज द्वारा निःशुल्क मुहैया कराई गई जो पहले ही दिन भर गई। न्यायिक अधिकारिगण, बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी संघ के कर्मचारीगण, एमबीचिकित्सालय के चिकित्सक अपने-अपने घर से कपडे, खिलौने, स्कूल बेग, स्टेशनरी इत्यादि लेकर आए।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्राधिकरण कार्यालय के बाहर दो बडे-बडे बॉक्स लगाए गए है जिसमें आमजन नए-पुराने वस्त्र, घरेलु वस्तुएं, जूते-चप्पल, फर्नीचर, खिलौने, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि दान कर सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal