अल्पसंख्यक होना बेचारा नही, जनसंख्या मे कम होना है : सुनील सिंघी


अल्पसंख्यक होना बेचारा नही, जनसंख्या मे कम होना है : सुनील सिंघी

अल्पसंख्यक समुदाय मे शिक्षा का प्रतिशत बहुत कम है। केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा से जोडने के लिए इस बार 4.50 हजार करोड का बजट पास किया गया है, जिसमे से 70 प्रतिशत बजट शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। अल्पसंख्यक समु

 
अल्पसंख्यक होना बेचारा नही, जनसंख्या मे कम होना है : सुनील सिंघी
अल्पसंख्यक समुदाय मे शिक्षा का प्रतिशत बहुत कम है। केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा से जोडने के लिए इस बार 4.50 हजार करोड का बजट पास किया गया है, जिसमे से 70 प्रतिशत बजट शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। अल्पसंख्यक समुदाय शिक्षित और जागरूक होगा तभी केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेगा। यह बात राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एवं अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतामबर मुर्ति पूजक युवक महासंघ के अन्तर्राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील सिंघी ने जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन, उदयपुर एवं अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतामबर मुर्ति पूजक युवक महासंघ ,उदयपुर द्वारा न्यू भुपालपुरा स्थित राजकीरण गार्डन मे आयोजित अल्प संख्यक जैन सभा मे बतौर मुख्य अतिथि के पद से व्यक्त किये।
सिंघी ने कहा कि अल्पसंख्यक होने का मतलब बेचारा होना नही बल्कि जनसंख्या मे कम होना है, अल्पसंख्यक की श्रेणी मे आने वाले सभी 6 समुदाय आयोग के लिए समान है। अल्पसंख्यको के कल्याण के लिए पंद्रह सूत्री कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संचालित कर योजनाओं की पूरी जानकारी रखते हुए जरूरतमंद एवं पात्र लोगो को अधिक से अधिक लाभान्वित कर जिले को आगे लाएंगे।
कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थित पुलिस उप महानिरिक्षक प्रसन्न खमेसरा, चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, जेएसजी मेवाड़ रिजन के चेयरमैन ओ.पी. चपलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
अल्पसंख्यक होना बेचारा नही, जनसंख्या मे कम होना है : सुनील सिंघी
इस मौके पर  जेएसजी नार्थ रिजन के जॉन कॉर्डिनेटर मोहन बोहरा, जेएसजी मेवाड़ रिजन के आगामी चेयरमैन आर.सी. मेहता, महासंघ के पूर्व अध्यक्ष आर.के.जैन, महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार मोतीसिंह मेहता, उदयपुर जिलाध्यक्ष प्रकाश बोल्या, सचिव जिनेन्द्र मेहता एवं जैन समाज के कई पदाधिकारियों ने सुनाील सिंघी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा चंपावत ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags