शिक्षित होकर राष्ट्र निर्माण में आगे आये – चन्द्रसिंह
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के जनुभाई सभागार में वार्षिकोत्सव ‘‘गुलाल 2015’’ में छात्र छात्राओं ने लोक रंग लोक गीतों पर संस्कृति के रंग बिखेरे।
The post
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के जनुभाई सभागार में वार्षिकोत्सव ‘‘गुलाल 2015’’ में छात्र छात्राओं ने लोक रंग लोक गीतों पर संस्कृति के रंग बिखेरे।
प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने छात्र छात्राआंे का आव्हान करते हुए कहा कि आज का भावी शिक्षक लोक मान्य, कर्तव्यनिष्ठ एवं पूंजीवाद से दूर समाज निर्माण में मार्ग दर्शन के रूप में शिक्षित होकर समाज का निर्माण राष्ट्र हित में करें।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि संस्थापक पं. नागर के विचारांे के अनुरूप ही आज संस्था लोकमान्य शिक्षक बनाने एवं सर्वहारा वर्ग को शिक्षित करने हेेतु दृढ़ संकल्पित है।
संस्था द्वारा आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाये रखना ही संस्था का प्रमुख ध्येय हैं। विशिष्ठ अतिथि कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर, प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़ा ने की। संचालन डॉ. सुनिता मुर्डिया ने किया धन्यवाद अधिष्ठाता अरूण पानेरी ने ज्ञापित किया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान:-
समारोह में अतिथियों ने महाविद्यालय द्वारा करायी गई विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं विभिन्न समारोहों में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal