सविना शमशानघाट पर हुआ बेंचों का लोकार्पण ,सब्जी मण्डी में वितरीत किये कपड़े के थेले
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के प्रान्तपाल डाॅ. डी.एस.चौधरी ने आज प्रातः लायन्स क्लब लेकसिटी की ओर से के .एस. भण्डारी के सहयोग से निर्मित करायी गई सविना स्थित श्माशान घाट पर 5 बैंचो का लोकार्पण किया। इन बैंचों के लोकार्पण से अब वहां लोगों को बैठने के लिये आसानी रहेगी। इस अवसर पर डाॅ. चौधरी ने कहा कि लायन्स प्रारम्भ से ही जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे कर जनता की जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी रहता है। उन्होंने कहा कि आज के ये दो कार्यक्रम इस बात के प्रमाण है।
लायन्स डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 के प्रान्तपाल डाॅ. डी.एस.चौधरी ने आज प्रातः लायन्स क्लब लेकसिटी की ओर से के .एस. भण्डारी के सहयोग से निर्मित करायी गई सविना स्थित श्माशान घाट पर 5 बैंचो का लोकार्पण किया। इन बैंचों के लोकार्पण से अब वहां लोगों को बैठने के लिये आसानी रहेगी। इस अवसर पर डाॅ. चौधरी ने कहा कि लायन्स प्रारम्भ से ही जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे कर जनता की जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी रहता है। उन्होंने कहा कि आज के ये दो कार्यक्रम इस बात के प्रमाण है।
क्लब अध्यक्ष लायन प्रमोद चौधरी ने बताया कि सविना एवं हिरणमगरी से. 6 स्थित सब्जीमण्डी में पाॅलीथिन का उपयोग बंद कराने हेतु आमजन को प्रेरित करते हुए उन्हें दैनिक उपयोग के लिये 2000 से अधिक कपड़े के थेले वितरीत किये। शाम के ही देवाली स्थित लायन्स भवन में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
इस अवसर पर सचिव के.वी.रमेश, दीपक हिंगड़, के.एस.भण्डारी, राजीव मेहता, के.जी.मूदंड़ा, मनप्रीत धींगरा, रेणु बांठिया, अभय बांठिया, जी.एस.सिसोदिया, एस.के.पोखरना, सुधाकर पियूष, कल्पना भण्डारी, सुधा चौधरी, दीपक वाही सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal