किशोर स्वास्थ्य योजना का लाभ विद्यालय स्तर तक पहुंचे – कलक्टर
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले के सभी विद्यालयों के किशोर-किशोरियोंं को किशोर स्वास्थ्य एवं विकास योजना का लाभ दिलाने के लिए वृहद् स्तरीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने जिले के सभी विद्यालयों के किशोर-किशोरियोंं को किशोर स्वास्थ्य एवं विकास योजना का लाभ दिलाने के लिए वृहद् स्तरीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के तहत संचालित किशोर स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना संबंधी वार्षिक योजनाओं संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनिन्दा गॉवों के विद्यार्थियों के बजाय इस महत्वपूर्ण योजना लाभ जिले के सभी विद्यालयों के किशोर-किशोरियोंं तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने परियोजना प्रभारी को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को परियोजना की संदभ्र्य व्यक्तियों का चयन कर जानकारी देने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला युवा समन्यवक पवन अमरावत ने बताया कि वर्तमान में यह परियोजना जिले के 9 ब्लॉक्स के 230 गॉवों में संचालित हो रही है तथा उदयपुर को मॉडल प्रोजेक्ट के बतौर चयनित किया गया है। जिसमें 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के ‘स्कूल नहीं जा रहे’ बच्चों पर कार्य किया जा रहा है। परियोजना के तहत किशोर मेले भी आयोजित किये जायेंगे।
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा, यूएनपीएफ के डॉ.एम.एस.यादव सहित एसआईईआरटी, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal