जन-जन तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: श्री मीणा
सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरु युवा केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में पुनर्जागरण यात्रा का शुभारंभ बुधवार को सूचना केन्द्र परिसर से हुआ।
सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरु युवा केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में पुनर्जागरण यात्रा का शुभारंभ बुधवार को सूचना केन्द्र परिसर से हुआ।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि इस अंचल के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की लोकहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है ऐसे में युवाओं का दायित्व है कि वे गांव.गांव, ढाणी.ढाणी पहुंच कर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभांवित करावें।
उन्होंने राज्य सरकार की भामाशाह योजना को भी इस क्षेत्र के लिए लाभकारी योजना बताया और इसमें पात्र लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आने का आह्वान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने पुनर्जागरण यात्रा को एक महŸवकांक्षी कार्यक्रम बताया और नामकरण के उद्देश्य को उद्घाटित करते हुए युवाओं से कहा कि देश आपकी तरफ आशाभरी नज़रों से देख रहा है ऐसे में योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति को मिले इसका दायित्व उनके कांधों पर आ गया है।
उन्हेांने देश व क्षेत्र के उत्थान की दृष्टि से आगे बढ़कर इस कमान को थामने का आह्वान भी किया। कलक्टर ने खुले में शौच जाने की प्रवृŸिा को सामाजिक कुरीति बताते हुए इससे सामाजिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव आने की बात कही।
इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सलूंबर प्रधान फूलचंद मीणा व कोटड़ा प्रधान मुरारीलाल मीणा मंचासीन थे।
समारोह के आरंभ में केन्द्र के जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने पुनर्जागरण यात्रा के विस्तृत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये रथ 4 अगस्त तक जिले की 7 पंचायत समितियों की 100 ग्राम पंचायतों में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जागरूकता फैलाएंगे।
इस मौके पर कलक्टर गुप्ता ने पुनर्जागरण यात्रा के तहत संबंधित ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत चर्चा करने व युवाओं के आवास और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए पंचायतों को राशि प्रदान करने की हाथों.हाथ स्वीकृति प्रदान की। समारोह में लोक कलाकार शिवनाथसिंह रावल ने अपने वागड़ी गीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया और माहौल को रसमय बनाया।
इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गिरीश भटनागरए स्वच्छ भारत मिशन के अरूण चौहानए विकास कुमारए आरएसएलडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष अजमेराए एडीसीएमएचओ डॉण् राघवेन्द्र राय सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंच और बड़ी संख्या में जिलेभर से आए हुए युवा मौजूद थे।
समारोह दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने युवाओं के जोश को देखते हुए यात्रा को सार्थक बनाने की दृष्टि से पांच लक्ष्य प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यात्रा दौरान युवा स्वच्छ भारत अभियान के तहत संबंधित ग्राम पंचायत को शौच मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रयास करते हुए ग्रामीणों को संकल्प दिलाए वहीं यह सुनिश्चित करें कि संबंधित गांव में 6 से 14 वर्ष की कोई भी बालिका नामांकन से वंचित न रहे।
इसी प्रकार युवा विकलांगों को चिह्नित करते हुए मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के लिए ऋण आवेदन भरवानेए सरकार की पेंशन व बीमा योजनाओं से लाभांवित कराने तथा ग्राम्यांचलों में रक्तदान करवाने के लिए जागरूकता पैदा कर प्रति रथ दो रक्तदान शिविर आयोजित कराने का मंत्र दिया।
कलक्टर ने कहा कि रथयात्रा के समापन के बाद 4 से 10 अगस्त तक जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के माध्यम से यात्रा की सफलता का सत्यापन कराया जाएगा और सर्वाधिक रक्तदान कराने वाले दल को स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
समारोह उपरांत सांसद व जिला कलक्टर ने जिले की सात पंचायत समितियों के लिए बनाएं गए तीन रथों का अवलोकन किया और इनके माध्यम से गांव.गांव जनजागरूकता पैदा करने के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रथों को रवाना किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal