क़र्ज़ के चलते बंगाली कारीगर ने खुद को लटकाया


क़र्ज़ के चलते बंगाली कारीगर ने खुद को लटकाया

शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के छोटी बोहरवाड़ी (खानपुरा) मोहल्ले में किराये पर निवासरत एक बंगाली कारीगर ने कल शाम को खुद पर कर्ज़ा होने से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर डाली। मृतक श्रमिक का नाम सफ़ेद अली शेख पिता आबिद अली शेख बताया जा रहा है।

 

क़र्ज़ के चलते बंगाली कारीगर ने खुद को लटकाया

शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र के छोटी बोहरवाड़ी (खानपुरा) मोहल्ले में किराये पर निवासरत एक बंगाली कारीगर ने कल शाम को खुद पर कर्ज़ा होने से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर डाली। मृतक श्रमिक का नाम सफ़ेद अली शेख पिता आबिद अली शेख बताया जा रहा है।

घंटाघर थाना पुलिस के अनुसार बुधवार शाम को सफ़ेद अली ने दोपहर में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को मकान मालिक अली असगर घर पहुंचा तो उसने सफ़ेद अली को लटका हुआ पाया। मकान मालिक ने मौके पर पुलिस और परिजनों को बुलवाया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है जहाँ आज गुरुवार को उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा।

Download the UT App for more news and information

बताया जा रहा है की मृतक सफ़ेद अली शेख छोटी बोहरवाड़ी में किराये पर मकान लेकर वहां अपना कार्य भी करता था और रहता भी वहीँ पर था, जबकि उसके बीवी बच्चे महावतवाड़ी में रहते थे। मृतक की पत्नी के अनुसार सफ़ेद अली कुछ समय से क़र्ज़ से परेशान चल रहा था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal