भगवान महावीर केवल ज्ञान दिवस पर कार्यक्रम
आदिनाथ मानव सेवा समिति के तत्वावधान में महावीर केवल ज्ञान दिवस के साथ समिति का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाराज सुधर्म सागर के सान्निध्य में समणी आनंदी बाई को दीक्षा भी प्रदान की गई। इस अवसर पर यहां आदिनाथ गौशाला का शुभारम्भ भी किया गया।
आदिनाथ मानव सेवा समिति के तत्वावधान में महावीर केवल ज्ञान दिवस के साथ समिति का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाराज सुधर्म सागर के सान्निध्य में समणी आनंदी बाई को दीक्षा भी प्रदान की गई। इस अवसर पर यहां आदिनाथ गौशाला का शुभारम्भ भी किया गया।
समिति के उपाध्यक्ष प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि गोशाला के शुभारंभ अवसर पर गणपत श्रोत्रिय के सहयोग से पूजा-अर्चना व अनुष्ठान किए गए। कार्यक्रम में राजनाथ सिंघल, गणपतसिंह दलाल, प्रो. विमल शर्मा, रणजीतसिंह मेहता, आनंदी बाई, कानन बाला लोढ़ा, प्रकाश मेहता, जयकिशन चौबे, चन्द्रा कोठारी, आशा मुर्डिया, आशा शर्मा, शोभा मेहता, मीरा पारीख सहित ग्रामीणों का हेमंत पालीवाल एवं प्रभुलाल ने स्वागत किया।
गोसवा राजनाथ सिंघल के हाथों तथा ध्वजारोहण प्रो. विमल शर्मा, रणजीतसिंह मेहता ने किया। मंदिर पर ध्वजारोहण गणपतसिंह दलाल ने किया। स्नात्र पूजा पाठ आशा मुर्डिया, चन्द्रा कोठारी, प्रकाश मेहता ने किया। दीक्षा दिवस पर आनंदी बाई का कानन बाला लोढ़ा आदि ने अभिनंदन किया। महाप्रसादी में रोशनलाल अरोड़ा, गोपाल आदि ने सहयोग किया। देर रात तक भजन-कीर्तन हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal