उदयपुर जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा उदयपुर में 25 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली भागवत कथा के स्थल का भूमि पूजन किया गया। महासम्मेलन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण विधि विधान ओर मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन विधि सम्पन्न की गई।
महासम्मेलन के अध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही कथा स्थल पर डॉम लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। आरएमवी मैदान में आयोजित होने वाली इस भागवत कथा में 7 दिन बड़ौदा कामवन के हरिराय बावा कथा का वाचन करेंगे। कथा का श्रवण करने आने वाले भक्तों के बैठने के लिए 30 हजार स्क्वायर फिट का डॉम लगाया जा रहा है जिसमे करीब 5000 लोगो के बैठने की व्यवस्था रहेगी। 7 दिवसीय भागवत कथा में विभिन्न झांकिया भी आकर्षण का केंद्र होगी साथ ही कथा के अंतिम दिन महाप्रसादी ओर पूर्णाहुति यज्ञ के बाद 31 दिसम्बर को भजन संध्या का आयोजन कर नव वर्ष का हिन्दू संस्कृति से स्वागत किया जाएगा।
भूमि पूजन के दौरान कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पिंकी माण्डावत, मधु गुप्ता भागवत कथा के संयोजक जानकीलाल मुन्दडा, सुभाष खण्डेलवाल, ओ.पी. अग्रवाल, टीनू माण्डावत एवं अशोक बाहेती सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।