खाटू वाले बाबा की भजन संध्या 20 को
श्री श्याम प्रभु खाटु वाले बाबा का चतुर्थ वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव (भजन संध्या) का आयोजन आगामी 20 अप्रेल शनिवार को सांय 7.00 बजे से धानमण्डी सिथत हनुमान चौक में भव्य भजन संध्या में भजन गायक अपनी सुर सरिता की रसधारा बरसाऐंगे।
श्री श्याम प्रभु खाटु वाले बाबा का चतुर्थ वार्षिक श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव (भजन संध्या) का आयोजन आगामी 20 अप्रेल शनिवार को सांय 7.00 बजे से धानमण्डी सिथत हनुमान चौक में भव्य भजन संध्या में भजन गायक अपनी सुर सरिता की रसधारा बरसाऐंगे।
आयोजन संयोजक राजेश दया ने बताया कि श्री श्याम खाटु बाबा के दरबार में वृन्दावन धाम से आनन्द शर्मा, सूरत (गुजरात ) से सुरेश जोशी, उदयपुर की जानी मानी भजन गायिका दुर्गा जोशी अपने सुरों की बरसात से सुनने वाले श्रोताओं का मन मोह लेंगे।
उपसंयोजक ओम प्रकाश साहू ने बताया कि श्याम बाबा का दरबार के लिये मथुरा से फुल मंगवाये गये है । भव्य दरबार की रोशनी से सजाया जाएगा । बाबा की अखण्ड ज्योत तथा बाबा के दरबार मुख्य आकर्षण होगा । बाबा का सोने का रत्जटित मुकुट तथा मोर के पंखों, हीरों की मालाओं से सजाया जाएगां
इनका मिलेगा पावन सानिध्य- भजन संध्या में मेवाड धरा के यशस्वी संत श्री श्री रोहित गोपाल जी (भैरू जी) का पावन सानिध्य तथा प्रवचन से आर्शीवाद प्राप्त होाग । भैरू जी के सानिध्य में महा आरती होगी ।
धराया जाएगा छप्पन भोग:- बाबा को छप्पन भोग धराया जाएगा जिसमें रबडी, चूरमे के देशी घी के लड्डू, सभी प्रकार के मेवे , खीर, घेवर, चावल, दही, दूध से बनी मिठाई, मिश्री का भोग धराया जाएगा।
बाबा के दरबार में भक्तों को बाबा का प्रसाद मिलेगा । इस हेतु पूडी, सब्जी, मिठाई के विशाल भण्डारे का आयोजन होगा । बैठक में लोकश पण्डियार, दीपक गहलोत, ओम प्रकाश साहू, कन्चन देवी, गिरिजा देवी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal