शिव रात्रि पर हुए भजन संध्या एवं रूद्राभिषेक के आयोजन
धनेतकलां गांव में रूद्रावतार मण्डल द्वारा राम चरित मानस के 108 परायण श्री हनुमान मन्दिर में अखण्ड किये जा रहे है। उक्त परायण मकर सक्रांति से लेकर 4 मई वैशाखी पूर्णिमा तक चलेंगे।
धनेतकलां गांव में रूद्रावतार मण्डल द्वारा राम चरित मानस के 108 परायण श्री हनुमान मन्दिर में अखण्ड किये जा रहे है। उक्त परायण मकर सक्रांति से लेकर 4 मई वैशाखी पूर्णिमा तक चलेंगे।
महाशिव रात्रि के उपलक्ष में मन्दिर में दिन में रूद्राभिषेक एवं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जो प्रातः भौर तक चला। ग्राम के विभिन्न शिवालयों में भजन संध्याओं का आयोजन दरवाजे के अन्दर व बैरवा मोहल्लें में एवं सगस जी महाराज स्थित शिववालय में भी रात्रि में रूद्राभिषेक हुआ।
भक्तजनों ने प्रातःकाल से ही शिवलयों में पहुंच कर दर्शन एवं अभिषेक किये। भजन संध्या में उपसरपंच धनेतकलां प्रकाश चन्द्र शर्मा, उस्ताद बगदीराम, पण्डित दुर्गाशंकर भट्ट, देवीलाल, श्रवणकुमार, गजराज, विशाल शर्मा, अनिल सुथार, दीपक वैष्णव व रमेश जोशी एवं बेंजियों वादक मुरली प्रसाद जी भजनों की प्रतुतिया दी।
भजनों में आनन्दित होकर भक्तजन नृत्य करने लगेे। ढ़ोलक पर कालुलाल कल्याणपुरा, हारमोनियम वादक सत्यनारायण वैष्णव, बंेजियों पर मुरली प्रसाद कीर खेड़ा ने संगत की । तत्पश्चात् भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal