भामाशाह सुविधा शिविर 20-02-2017 से 31-03-2017 तक
भामाशाह योजना के अर्न्तगत नगद व गैर नगद लाभ हस्तांतरण से संबंधित शंका-समाधान, सर्विस डिलेवरी व्यवस्था प्रदर्शन तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुडी विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु उदयपुर जिले के पंचायत समिति क्षेत्रों में चौथे चरण में दिनांक 20.02.2017 से 31.03.2017 के मध्य भामाशाह सुविधा शिविर आयोजित किये जायेंगे।
भामाशाह योजना के अर्न्तगत नगद व गैर नगद लाभ हस्तांतरण से संबंधित शंका-समाधान, सर्विस डिलेवरी व्यवस्था प्रदर्शन तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुडी विभागीय योजनाओं की जानकारी हेतु उदयपुर जिले के पंचायत समिति क्षेत्रों में चौथे चरण में दिनांक 20.02.2017 से 31.03.2017 के मध्य भामाशाह सुविधा शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इन समस्या समाधन शिविरो में पांच तरह के काउंटर लगाए जा रहे हैं जिनमें बैंकिंग पॉइन्ट ऑफ सर्विस/पे-पॉइन्ट, बैंकिंग सेवाएँ, सीडींग/नामांकन अधतन/नवीन नामांकन / भामाशाह कार्ड वितरण प्रचार प्रसार गतिविधियाँ तथा राजस्थान संपर्क के काउंटर सम्मिलित हैं। इन काउंटर पर सूची में गलती से नाम कट जाना, लाभार्थी के आधार सत्यापन में कठिनाई, बीपीएल में नाम जुडवाने हेतु आवेदन, डीलर द्वारा राशन वितरित न करना, डीलर द्वारा कनेक्टिविटी की समस्या बताकर राशन न देना / कनेक्टिविटी न होना, आदि। लाभार्थियों की जानकारी नहीं होना/सूची उपलब्ध नहीं होना, पेंशन स्वीकृत होते हुए भी पेंशन न मिलना, पेंशन गलत बैंक खाते में जमा होना ,गलत तरीके से पेंशन निरस्त हो जाना, पेंशन की राशि बी.सी से प्राप्त करनें में कठिनाई, माइक्रो एटीएम से पेंशन आहरण में समस्या ,पेंशनर का बैंक खाता न होना, बैंक खाता संख्या की भामाशाह में सीडींग न होना, माइक्रो एटीएम से लेनदेन न होना, ई-मित्र कियोस्क द्वारा माइक्रो एटीएम से राशि आहरण करनें से इंकार करना आदि समस्याओ का समाधान किया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal