रजत जयन्ती स्थापना वर्ष पर भामाशाहों एवं पत्रकारों का हुआ सम्मान
लायन्स क्लब उदयपुर हिरणमगरी के रजत जयन्ती स्थापना वर्ष के तहत बुधवार को भामाशाहों,सेवा सहयोगियों एवं पत्रकारों के सम्मान के साथ प्रान्तपाल की सद्भावना यात्रा समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर व विशिष्ठ अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर थे।
लायन्स क्लब उदयपुर हिरणमगरी के रजत जयन्ती स्थापना वर्ष के तहत बुधवार को भामाशाहों,सेवा सहयोगियों एवं पत्रकारों के सम्मान के साथ प्रान्तपाल की सद्भावना यात्रा समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर व विशिष्ठ अतिथि उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर थे।
समारोह को संबोधित करते हुए नाहर ने कहा कि शहर के सभी 20 लायन्स क्लबों द्वारा मिलकर शहर के विकास के लिए जनहित में एक स्थायी प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया जाएगा जिसके तहत रेलवे के डीआरएम से वार्ता कर शहर के रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण एंव पुनर्निर्माण का कार्य हाथ में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा निस्तारण के लिए डिस्ट्रिक्ट में 20 हजार सदस्यों से संकल्प पत्र भरवाये गये है।
नाहर ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को डिस्ट्रिक्ट में पहली बार एक साथ 258 एमजेएफ,लायनवाद में 35 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों एंव सेवा क्षेत्र में विशेष योगदान देने सेवा सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर ने कहा कि क्लब ने शहर,प्रान्त एंव बहुप्रान्त में उल्लेखनीय कार्य कर शहर का गौरव बढ़ाया है।
भामाशाहों का हुआ सम्मान:- वरिष्ठजनों मोतीलाल चित्तौड़ा, परमानन्द आचार्य, देवेन्द्र नागदा, प्रकाश लोढ़ा, धनपाल जैन, जे.के.त्रंगड़ी, रमेश शाह, आर.पी.कोठारी, प्रवीण कोठारी, जयन्तीलाल पारीख, हेमेन्द्र सुयल, प्रणिता तलेसरा, वीना शर्मा, अशोक शर्मा, प्रवीण लोढ़ा, सुरेश कोठारी, दिलीप कोठारी, अभिषेक शर्मां को पूर्व प्रान्तपाल चंचल कुमार गोयल, वी.के.लाडिया ने सम्मानित किया।
पत्रकार हुए सम्मानित- अख्तर खान,सुश्री तृप्ती व्यास, पवन खाब्या, लखन शर्मा,विनोद माली,अविनाश जगनावत, कपिल श्रीमाली,चंचल सनाढ्य,भगवान प्रजापत,प्रतापसिंह राठौड़,शंातिलाल कासलीवाल, नानालाल आचार्य,सुनील गोठवाल,सोहेल खान,अल्पेश लोढ़ा,सनद जोशी,मोहम्मद अयूब, आमिर शेख, अब्बास रिज़वी व चंदनसिंह देवड़ा को प्रान्तपाल अनिल नाहर एंव उप प्रान्तपाल अरविन्द चतुर ने शॉल ओढ़ाकर एंव स्मृतिचिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त सेवा सहयोगियों देवेन्द्र माथुर, अशोक शाह, महावीर जैन, हेमन्त जैन एंव अजय जैन को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में अशोक शाह एंव अरविन्द शर्मा ने एमजेएफ बनने की घोषणा की। क्लब की ओर से डीजे रिलीफ फण्ड में चैक प्रदान किया गया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष मंजू शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव इन्द्रा कोठारी ने क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यो का ब्यैारा दिया। अनिल नाहर व वी.के.लाडिया ने क्लब को सेवा कार्याे के लिए 11 हजार रूपयें देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रान्तपाल अरविन्द शर्मा,राजेन्द्र जैन व महावीर भाणावत ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal