भंडारी को अनमोल सहयोगी सम्मान से नवाजा


भंडारी को अनमोल सहयोगी सम्मान से नवाजा

श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांन्फ्रेंस का नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित शताब्दी महोत्सव समापन समारोह में राजस्थान के प्रांतीय युवा अध्यक्ष संजय भंडारी अनमोल सहयोगी सम्मान से नवाजा गया।

 
भंडारी को अनमोल सहयोगी सम्मान से नवाजा

श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांन्फ्रेंस का नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित शताब्दी महोत्सव समापन समारोह में राजस्थान के प्रांतीय युवा अध्यक्ष संजय भंडारी अनमोल सहयोगी सम्मान से नवाजा गया।

जैन कांन्फ्रेन्स के युवा अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने बताया कि श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांन्फ्रेंस की राष्ट्रीय इकाई द्वारा चलाए जा रहे महापुरुषों की शताब्दी महोत्सव का समापन रविवार को दिल्ली आयोजित हुआ, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चौर्डिया ने युवा संगठन को नयी दिशा देने एवं समाज के युवाओं को जागरूक कर व्यसन से मुक्त करने का संकल्प कराने वाले राजस्थान के प्रांतीय युवाअध्यक्ष संजय भंडारी को अनमोल सहयोगी सम्मान से सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अतुल जैन, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा कमला मेहता, राष्ट्रीय महामंत्री बालचंद खरबड़, राष्ट्रीय चेयरमैन आनंदप्रकाश जैन एवं निवर्तमान अध्यक्ष केसरीमल बुरहड़ सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह समारोह राजर्षि भीष्म पितामह मुनि सुमतिप्रकाशजी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। स्मरण रहे कि इसवर्ष सूरत में आयोजित राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भंडारी को युवा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags