पद्मावती फिल्म के विरोध में भंसाली का पुतला दहन
मेवाड की महारानी पद्मिनी के जीवन पर आधारित निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणबीर सिंह अभिनीत बहुचर्चित फिल्म पदमावती के खिलाफ
मेवाड की महारानी पद्मिनी के जीवन पर आधारित निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणबीर सिंह अभिनीत बहुचर्चित फिल्म पदमावती के खिलाफ मंगलवार को सकल राजपूत महासभा मेंवाड की ओर से तीतरडी, सवीना चैराहे पर हस्ताक्षर करा फिल्म निर्माता भंसाली का पुतला दहन किया गया।
संस्थापक तनवीर सिंह कहा कि पैसा कमाने के लिए फिल्म बनाये लेकिन दूसरों के इतिहास एवं संस्कार के साथ छेडछाड बर्दाश्त नहीं नहीं कर सकते।
पुतला दहन के अवसर पर देहात अध्यक्ष गोपाल सिंह तितरडी, उपसरपंच राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह तितरडी, मनोहर सिंह, सूर्यवीर सिंह कोटडा, जगत सिंह, रूप सिंह, पवन सोहन सिंह, भेरूसिंह दांतीसर, जवान सिंह जावद, डाॅ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है की राजस्थान में पद्मावती फिल्म का विभिन्न सामाजिक संगठनों, हिन्दू संगठनों और विशेषकर राजपूत समाज द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal