पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत बंद का असर उदयपुर में


पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत बंद का असर उदयपुर में

पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की और से बंद के आह्वान के तहत उदयपुर में भी बंद का खासा असर दिखाई दिया। शहर में सुबह सुबह ही कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह जगह पर इकट्ठा होकर पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों का विरोध करते नजर आए। शहर के पेट्रोल पंपों पर कांग्रेसियों ने पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की बात कही।

The post

 

पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत बंद का असर उदयपुर में

पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की और से बंद के आह्वान के तहत उदयपुर में भी बंद का खासा असर दिखाई दिया। शहर में सुबह सुबह ही कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह जगह पर इकट्ठा होकर पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों का विरोध करते नजर आए। शहर के पेट्रोल पंपों पर कांग्रेसियों ने पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लगातार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की बात कही।

इस दौरान शहर के देहलीगेट चौराहे पर कांग्रेसियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया। कांग्रेस के साथ-साथ सीपीआई (एम) और अन्य विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने भी बंद में पूरा समर्थन देते हुए कुछ जगह पर खुली दुकानों को बंद करने का आव्हान किया। कांग्रेस और विपक्षी दलों की ओर से बंद के आह्वान के बाद निजी स्कूलों के संचालकों ने पूर्व में ही बच्चों की छुट्टी की घोषणा कर दी। जिसके चलते बंद के दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद नजर आए।

पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत बंद का असर उदयपुर मेंव्यापारिक संगठनों की बात करें तो उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स पूर्व में ही बंद के लिए अपनी सहमति जता दी थी। जिसके चलते उदयपुर के सभी प्रमुख बाजार बापू बाजार, सूरजपोल, अशिवनी बाजार, चैतक सर्किल, चमनपुरा, बड़ा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, मोती चोहट्टा, हाथीपोल, मुल्ला तलाई, फतेहपुरा, शास्त्री सर्किल, भूपालपुरा, अशोक नगर, सवीना, हिरन मगरी के सभी व्यापारियों ने बंद का भरपूर समर्थन किया। बंद के दौरान शहर में शांति देखने की मिली।

पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत बंद का असर उदयपुर में पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में भारत बंद का असर उदयपुर में

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal