भारत बेंज की हुई लॅान्चिग, 11 ट्रकों की दी डिलीवरी
जर्मनी की बस व ट्रक निर्माता कम्पनी मेसर्स मर्सीडिज बेन्ज की ओर से भारत बेन्ज व कमल कॉमर्शियल प्रा.लि. के गठबंधन द्वारा निर्मित भारतीय सडक़ों के अनुकूल एंव बहुउपयोगी भारत बेन्ज नामक कॉमर्शियल ट्रक के 8 मॉडलों की आज दरोली के करणपुर स्थित पटवार क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय मंत्री डॅा. गिरिजा व्यास ने लॉन्चिग कर ग्राहकों को 11 ट्रकों की चाबी सौंपी।
जर्मनी की बस व ट्रक निर्माता कम्पनी मेसर्स मर्सीडिज बेन्ज की ओर से भारत बेन्ज व कमल कॉमर्शियल प्रा.लि. के गठबंधन द्वारा निर्मित भारतीय सडक़ों के अनुकूल एंव बहुउपयोगी भारत बेन्ज नामक कॉमर्शियल ट्रक के 8 मॉडलों की आज दरोली के करणपुर स्थित पटवार क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में केन्द्रीय मंत्री डॅा. गिरिजा व्यास ने लॉन्चिग कर ग्राहकों को 11 ट्रकों की चाबी सौंपी।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश, भारत बेन्ज कम्पनी के उपाध्यक्ष (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) श्रीराम वेंकटदेशपुरम, उपाध्यक्ष (यूनिट डवलप) रोहित भान, कमल कॉमर्शियल प्रा.लि. के प्रबन्ध निदेशक देशनिधि कासलीवाल, निदेशक अंशुल कासलीवाल, ओटोकम होण्डा के निदेशक अंकित कासलीवाल सहित अनेक पदाधिकारी, गण्मान्य नागरिक एंव अतिथि मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए डॅा. गिरिजा व्यास ने कहा कि इस गठबंधन से नये आयाम स्थापित होंगे। किसी भी संस्थान के सफल संचालन के लिए कर्मठता, पूंजी, इच्छाएं, भावी उड़ान तथा व्यापारिक नैतिकता के गुण होना आवश्यक है और ये सभी गुण दोनों कम्पनियों के गठबंधन में देखने को मिलते है।
उन्होनें कहा कि देश में हर जगह नैतिकता की कमी दिखाई देती है लेकिन व्यावसायिक जगत ही एक मात्र ऐसा क्षेत्र है जहाँ नैतिकता पायी जाती है। विश्व की डगमगाती आर्थिक व्यवस्था के बीच भारत ने अपनी विकास की ग्रोथ को निरन्तर बनाये रखा हे जो अपन आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर कम्पनी के उपाध्यक्ष (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) श्रीराम वेंकटदेशपुरम ने कहा कि कारोबार में बदलाव लाने के लिए यह गठबंधन किया गया है। भारत बेन्ज के उत्पादन के लिए कम्पनी ने चैन्नई में आधुनिक तकनीकी युक्त ट्रक उत्पादन का प्लान्ट लगाया है। देश में कॉमर्शियल व्हीकल को लॉन्च करने में कम्पनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कम्पनी ने देश में 1950 में सर्वप्रथम टाटा बेन्ज के नाम से ट्रक को लॉन्च किया था।
कम्पनी के उपाध्यक्ष (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) श्रीराम वेंकटदेशपुरम, उपाध्यक्ष (यूनिट डवलप) रोहित भान ने बताया कि कम्पनी के देश भर में 34 परिवारों को 120 डीलरशीप दे रखी है। इसके अलावा कम्पनी निकट भविष्य में 52 डीलरशीप देने की तैयारी में है।
कमल कॉमर्शियल प्रा.लि. के प्रबन्ध निदेशक देशनिधि कासलीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 76 वर्ष पुरानी कमल कॉमर्शियल प्रा.लि. कम्पनी ने जनता के बीच अपनी गहरी पैठ बनायी है और इसीलिए ग्राहक कम्पनी की सेल्स एण्ड सर्विस पूर्ण विश्वास करते हैं।
निदेशक अंशुल कासलीवाल ने बताया कि कम्पनी की ओर से ग्राहकों का हर संभव सहायता की जाएगी एंव ग्राहकों की सुविधा के लिए कम्पनी आधुनिक सुविधायुक्त, एक मोबाईल वेन उपलब्ध करायी है ताकि बीच राह में कहीं भी समस्या आने पर मोबाईल वेन तुरन्त पहुंचकर उसका हल निकालेगी। ऐसा पहली बार हुआ है कि कम्पनी ने इन ट्रकों में 6 सिलेण्डर व 6 पम्प्स दिये है ताकि अधिक माईलेज मिले और बिना किसी रूकावट के लिए ट्रक निर्बाध गति से चलता रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal