आलोक संस्थान में भरत नाट्यम प्रस्तुति
शहर के आलोक संस्थान के आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर - 11 में Spic Macay के अन्तर्गत भरत नाट्यम की प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहर के आलोक संस्थान के आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर – 11 में Spic Macay के अन्तर्गत भरत नाट्यम की प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पूर्वा धनेष्वरी द्वारा विलासिनी नाट्यम के बारे में बालकों को परिचय देते हुए कहा कि धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। इस कला का प्रचार व प्रसार करने हेतु उसे जीवित बनाये रखने हेतु इसे देश -विदेश में प्रसारित किया जा रहा है, जिससे ये कला सालो साल सभी के मन, मस्तिश्क हृदय पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ सकें।
उन्होंने कहा कि आलोक एक मन्दिर है जहाँ बालकों को अध्ययन के साथ-साथ संस्कारों तथा मूल्यों की शिक्षा प्रदान की जा रही है यह अपने आप में अद्भूत कदम है। कार्यक्रम में श्री गणेश तथा सप्त स्वरों की आराधना उनके द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि देवदासियाँ मन्दिरों में अलग -अलग तरीकों से पूजा करती थी। ये ईष्वर के लिए या उन्हें प्रसन्न करने हेतु नृत्य करती थी।
इस अवसर पर पूर्वा धनेष्वरी के साथ एच वासुदेव, आर. कृष्णन और रजत प्रसन्ना ने भव्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर आलोक संस्थान के निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत ने पूर्वा धनेष्वरी व सहयोगी कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
स्वागत उद्बोधन आलोक संस्थान के उप प्राचार्य शशांक टांक ने दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal