उदयपुर 1 जून 2023। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित “भरतनाट्यम” कार्यशाला का गुरूवार को शिल्पग्राम में शुभारम्भ हुआ।
विशेषज्ञ श्रीमती पूजा नाथावत के निर्देशन में शहर के जिज्ञासु भरतनाट्यम की विधा को सीख रहे हैं। आज सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चली इस कार्यशाला में भरतनाट्यम शैली के नमस्कारम, दुर्गा स्तुति, सम्म्युथा हस्त श्लोका और असम्म्युथा हस्त श्लोका का प्रशिक्षण दिया और तट अडवू, परवल अडवू एवं देवता हस्त की जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ। केंद्र की ओर से प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रभारी हेमंत मेहता ने केंद्र के इस नवाचार का परिचय दिया।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह गहलोत, चन्द्रशेखर सुखवाल, सुनिल निमावत, पूजा सैनी, सुनिल टांक, विवेक पारेख, प्रभुलाल, नारायणलाल आदि उपस्थित थे। मंच संचालन दुर्गेश चंदवानी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal