भारतीय जैन संगठन ने 110 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण किया

भारतीय जैन संगठन ने 110 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण किया

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण दक्षिणी राजस्थान में किया गया

 
oxygen concentrator

सकल जैन समाज की अग्रणी संस्था है भारतीय जैन संघटना

उदयपुर 30 मई 2021। सकल जैन समाज की अग्रणी संस्था भारतीय जैन संघटना द्वारा 110 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का दक्षिणी राजस्थान में वितरण किया गया।

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, राजसमंद सांसद महारानी दिया कुमारी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी, फतहनगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया  की उपस्तिथि में माछला मगरा स्थित सामुदायिक केंद्र में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वेबीनार पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

प्रारंभ में बीजेएस प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने स्वागत करते हुए बीजेएस गतिविधियों की जानकारी दी तथा जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि हमारा संगठन शीघ्र ही कोरोना काल में अनाथ हुए बालकों के लालन-पालन की बालिग होने तक व्यवस्था  करेगा। ऑक्सीजन बैंक की तरह ही उदयपुर द्वारा मेडिकल उपकरण का बैंक भी स्थापित किया जाएगा। निकट भविष्य में शासन प्रशासन यदि वैक्सीन ड्राइव इन की योजना बनाता है तो नगर निगम सीमा क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्था संभालने को तैयार है।

आई आई एफ एल फाउंडेशन के निदेशक निर्मल जैन, फाउंडेशन चेयरमैन मधु जैन, इंडिया मूवमेंट की प्रतिनिधि संगीता पाटनी, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, बीजेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ ने भी कार्यकर्ताओं की इस पहल का स्वागत किया तथा कहा कि मेवाड़ भामाशाह की भूमि रही है जिसकी वजह से वैश्विक महामारी में जैन समाज द्वारा मानव सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों में झलकती है।

कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र से एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अभिषेक संचेती ने तथा आभार उदयपुर अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal