भावना मारू बनी मिसेज सावन रिमझिम
जैन महिला मंच उदयपुर की ओर से सभी महिलाओं के लिये आज शाम को लायंस सदन हिरण मगरी सेक्टर 4 में मिसेज रिमझिम सावन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रानू शर्मा थी। कार्यक्रम में श्रीमती शर्मा का स्वागत अभिनन्दन मुख्य संयोजक किरण चपलोत, कोषाध्यक्ष पायल चपलोत, अध्यक्ष वन्दना बाबेल एवं मंत्री गरिमा धींग थीं। प्रतियोगिता में श्रीमती भावना मारू मिसेज रिमझिम सावन चुनी गई।
जैन महिला मंच उदयपुर की ओर से सभी महिलाओं के लिये आज शाम को लायंस सदन हिरण मगरी सेक्टर 4 में मिसेज रिमझिम सावन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रानू शर्मा थी। कार्यक्रम में श्रीमती शर्मा का स्वागत अभिनन्दन मुख्य संयोजक किरण चपलोत, कोषाध्यक्ष पायल चपलोत, अध्यक्ष वन्दना बाबेल एवं मंत्री गरिमा धींग थीं। प्रतियोगिता में श्रीमती भावना मारू मिसेज रिमझिम सावन चुनी गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रानू शर्मा ने उपस्थित महिला मंच की सदस्याओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वयं को ही स्वयं की शक्ति को पहचानना होगा। अपने-आप में ऐसा आत्मविश्वास पैदा करना होगा कि हमारे लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं हैं, हम पुरूषों से किसी भी मुकाबले में कम नहीं हैं।
उन्होंने महिलाओं को सुखी घर संसार बनाने के लिए कहा कि हमेशा आपस में समन्वय बिठाना सीखो चाहे वह पति हो, बच्चे हो, सास हो, बहु हो या ननद ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कुदरत का सबसे बड़ा उपहार स्वयं के बच्चों को बताया। श्रीमती शर्मा ने महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने के लिए अपनी पुलिस ट्रेनिंग के दौरान के अनुभव भी साझा किये। आप अपने आप से पूछो कि आप क्या वाकई में कमजोर हैं। क्या आप वाकई में पुरूषों के मुकाबले में काम नहीं कर सकती हो।
उन्होंने कहा कि समाज में एक भ्रांति फैली हुई है कि यह तो अबला नारी है। यह काम वो नहीं कर सकती है। बच्चियों के माता- पिता चाहे बच्चियों के हर काम में सहयोग करेंगे लेकिन उन्हें भ्रमित करने वाले भी बहुत मिल जाएंगे कि अरे यह तो बच्ची है, इससे यह काम मत करवाओं, कल क्या होगा, लोग क्या कहेंगे। उन्होंने इन सब बातों को बकवास बताते हुए कहा कि समाज में इन फैली भ्रांतियों को खत्म करने के लिए हमें समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है कि महिला पुरूष एक समान होते हैं। ऐसा कोई भी काम नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकती है। आज के समय में महिलाएं पुरूषों से कतई कम नहीं है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal