भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’


भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

गुरू नानक कन्या महाविद्यालय में शनिवार को रंगारंग मिस फ्रैशर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न चरणों की प्रतियोगिताओं के उपरान्त मिस फ्रैशर्स का ताज भव्या जैन को पह

 

भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

गुरू नानक कन्या महाविद्यालय में शनिवार को रंगारंग मिस फ्रैशर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न चरणों की प्रतियोगिताओं के उपरान्त मिस फ्रैशर्स का ताज भव्या जैन को पहनाया गया एंव प्रथम उपविजतेता सिमरन डोडेजा और द्वितीय उपविजेता साक्षी शर्मा रहीं।

प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने बताया कि मिस फ्रैशर्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.एस. गिल; गेस्ट ऑफ ऑनर डी.एस. पाहवा, मनोहर सिंह सच्चर; विशिष्ठ अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा, चरनजीत सिंह, अजित सिंह पाहवा, फौजा सिंह, सतनाम सिंह, सुल्तान सिंह देवल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहिंदरपाल सिंह लिखारी ने की।

भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

कार्यक्रम के आरम्भ में विनायक ग्रुप ने ‘श्री गणेश देवा’ पर आकर्षक भक्तिमय प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। एकल नृत्य की श्रृंखला में जिसा जोशी ने लोक गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। सपना और पूजा समूह ने पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुत किया। वैशाली ने ‘म्हारी बाजूबंद री लूम लट उलझी उलझी जाय’ पर नृत्य प्रस्तुत किया।

मिस फ्रैशर्स कार्यक्रम के तीन राउण्ड आयोजित किए गए जिसमें सजे धजे परिधानों में 29 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का दूसरा चरण में टेलेन्ट राउण्ड आयोजित किया गया। तीसरे चरण में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रतिभागियों ने निर्णायकों के प्रश्नों के उत्तर दिए।

भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. राजश्री चौधरी, विधि महाविद्यालय; डॉ. ज्योति चौधरी, विज्ञान महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय; डॉ. अनिता जैन, विद्याभवन रूरल इंस्टीट्यूट, उदयपुर थीं। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को ताज पहनाए।

धन्यवाद छात्रासंघ अध्यक्षा स्नेहा बागड़ी, उपाध्यक्ष अनमोल डेबला, महासचिव मीताली भावनानी, वित सचिव वंदना गुर्जर, सांस्कृतिक सचिव अल्काश्री देवड़ा व क्रीड़ा सचिव महक सनाढ्य ने ज्ञापित किया।

भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

भव्या जैन बनी ‘मिस फ्रैशर्स’

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags