भिंडर थानाधिकारी ने किया आत्मसमर्पण
आज उदयपुर ए.सी.बी मुख्यालय पर रिश्वत लेने के मामले में वांछित चल रहे भिंडर थानाधिकारी ने आत्मसमर्पण कर दिया तथा रिश्वत लेना भी स्वीकार कर लिया।
आज उदयपुर ए.सी.बी मुख्यालय पर रिश्वत लेने के मामले में वांछित चल रहे भिंडर थानाधिकारी ने आत्मसमर्पण कर दिया तथा रिश्वत लेना भी स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि 14 मार्च को भिंडर निवासी श्यामलाल गुर्जर ने उदयपुर ए.सी.बी से भिंडर थानाधिकारी सुभाष जांगिड के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, कार्यवाही में जांगिड थाने में नही होने से वहां उपस्थित ए.एस.आई ने गुर्जर से 11,500 रुपये की रिश्वत की रकम अपने पास रख ली।
ए.सी.बी ने जब ए.एस.आई को पकड़ा तो उसने बताया कि उसे थानाधिकारी सुभाष जांगिड ने पैसे लेने को कहा था।
ए.सी.बी ने बताया कि कार्यवाही के बाद से जांगिड फरार था, और आज उसने खुद ही मुख्यालय पर आकर समर्पण कर दिया और रिश्वत लेने की बात को भी स्वीकार लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal