भोमट महोत्सव का हुआ समापन


भोमट महोत्सव का हुआ समापन

राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा संस्था के झाडोल मुख्यालय मे आयोजित दो दिवसीय भोमट महोत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर के मौके पर दिन भर संस्था द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में एथेलेटिक, कबड्डी, लम्बी कूद, सामान्य ज्ञान, मेंहन्दी, रंगोली, एक मिनिट गेम, कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिताएं हुई।

 
भोमट महोत्सव का हुआ समापन

राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा संस्था के झाडोल मुख्यालय मे आयोजित दो दिवसीय भोमट महोत्सव का भव्य समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर के मौके पर दिन भर संस्था द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में एथेलेटिक, कबड्डी, लम्बी कूद, सामान्य ज्ञान, मेंहन्दी, रंगोली, एक मिनिट गेम, कुर्सी रेस आदि प्रतियोगिताएं हुई।

समिति के संयोजक एस.सी. सिंह ने बताया कि शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंच पर जहां अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी वहीं दर्शक दीर्घा मे बैठे छात्र-छात्राओं ने भी जमकर हुटींग करते हुए और सीटीयां बजाकर कलाकारों का हौंसला बढ़ाया। छात्राओ द्वारा भवई, कालबेलिया, कालियो कूद पड्यो मेले में की प्रस्तुति को दर्शको ने खुब सराहा। छात्र-छात्राओ द्वारा रंगीलो मारो, चंदा ने तारो से, बप्पा मोरिया की प्रस्तुति कर दर्शको को झुमने पर मजबूर कर दिया।

प्रतियोगिता में जे.आर. शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाड़ोल, जे.आर. शर्मा कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय झाड़ोल, गुरू पुष्कर जैन महाविद्यालय गोगुन्दा, जे.आर. महाविद्यालय रेलमगरा, जे.आर. महाविद्यालय पिण्ड़वाड़ा, जे.आर. शर्मा महाविद्यालय ऋषभदेव, जे.आर. शर्मा महाविद्यालय फलासिया, जे.आर. महाविद्यालय आबू पर्वत, जे.आर. कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़, जे.आर. नर्सिग महाविद्यालय सागवाड़ा, जे.आर. औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान झाड़ोल, स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय हरदा हण्डिय़ा के हजारों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

भोमट महोत्सव का हुआ समापन

समिति के प्रबंधक गिरीजा शंकर शर्मा ने बताया कि शाम को सांस्कृतिक संध्या के दौरान आयोजित समापन समारोंह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विजय सांपला, विशिष्ट अतिथि जनजाति आयोग की अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी, जिला प्रमुख शान्तीलाल मेघवाल, स्थानीय विधायक हीरालाल दरांगी, जिला सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गिरीश भटनागर, मोहनलाल सुखाडिया वि.वि. इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष दिग्विजय सागर भटनागर ने खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बेहतर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इस दौरान संस्था अध्यक्ष अशोक वर्मा, डॉ. एम.एल. चौबीसा, डॉ. एस.वी. सिंह, डॉ. राजीव गौड़, पी.के. दत्ता, ललित शर्मा, मनोज गौड़, निर्मला पूर्बिया, घनश्याम जोशी, मनीशा जोशी, तोलाराम मेघवाल, मोहनलाल मथुरिया, राधा कटारा, नीतूसिंह, विरेन्द्र चौबीसा, कमलेश आमेटा एवं संस्था परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र जन्नावत ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags