तीन कक्षाकक्षों का हुआ भूमि पूजन

तीन कक्षाकक्षों का हुआ भूमि पूजन

उदयपुर राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा शहर से 100 किमी. दूर कुंभलगढ़ के कांकरवा गांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले तीन कक्षाकक्षों का टेबल के पदाधिकारियों ने शिलान्यास किया।

 
तीन कक्षाकक्षों का हुआ भूमि पूजन

उदयपुर राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा शहर से 100 किमी. दूर कुंभलगढ़ के कांकरवा गांव स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 लाख रूपयें की लागत से बनने वाले तीन कक्षाकक्षों का टेबल के पदाधिकारियों ने शिलान्यास किया।

चेयरमेन अजय आचार्य ने बताया कि देश में राउण्ड टेबल इण्डिया ने करीब डेढ़ करोड़ की लागत से शहर में अनेक विद्यालयों में बच्चों एवं विद्यालय प्रबन्धन के बैठने के लिये विभिन्न कक्षाकक्षों का निर्माण कार्य कराया है। ये कक्षाकक्ष 6 माह में पूर्ण हो कर विद्यालय प्रबन्धन को सौंप दिये जायेंगे। देशभर में राउण्ड टेबल इंडिया ने अब तक 212 करोड़ की लगत से 2371 स्कूल में 5736 कक्षाकक्ष बनवाकर एक रिकाॅर्ड बनाया है।

शिलान्यास कार्यक्रम में सचिव प्रतुल देवपुरा, प्रोजेक्ट समन्वयक तिलक कटारिया, सीमान्त अग्रवाल, अनिश चौधरी, अमित अग्रवाल एवं अक्षत बापना मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal