उदयपुर के पावर लिफ्टर भूपेंद्र व्यास ने अमेरिका मे रजत पदक जीता
उदयपुर के इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर भूपेंद्र कुमार व्यास ने 7 से 14 अगस्त तक अमेरिका के लोंस एंजिल्स शहर के कन्वेंशन सेन्टर मे आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2017 , में पुश एंड पुल व बेंच प्रेस स्पर्धा में 83 किलो भार वर्ग मे भाग लेते हुए कुल 310 किलो वजन उठा कर रजत पदक जीत, अमेरिका में भारत का तिरंगा लहरा दिया।
उदयपुर के इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर भूपेंद्र कुमार व्यास ने 7 से 14 अगस्त तक अमेरिका के लोंस एंजिल्स शहर के कन्वेंशन सेन्टर मे आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2017 , में पुश एंड पुल व बेंच प्रेस स्पर्धा में 83 किलो भार वर्ग मे भाग लेते हुए कुल 310 किलो वजन उठा कर रजत पदक जीत, अमेरिका में भारत का तिरंगा लहरा दिया।
यह जानकारी देते हुए राजस्थान पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि उदयपुर पुलिस के यातायात शाखा मे हेड कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार व्यास के रजत पदक जीत कर आज नई दिल्ली से चेतक एक्सप्रेस से उदयपुर पहुचने पर रेल्वे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया, जहाँ व्यास को पुलिस महकमे के सिपाही से लेकर पुलिस अधिकारियो सहित विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारियों, विभिन्न समाज के पदाधिकारियों, कई इंटरनेशनल एवंम नेशनल खिलाडियों एवंम उनके मित्रो, परिजन, राज्य व जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के पदाधिकारियों ने फूल मालाओ से लाद दिया।
जुलुस के रूप मे उनको रेलवे स्टेशन से लेकर लव कुश इंडोर स्टेडियम तक ले जाया गया। पुरे रास्ते में जगह जगह उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया एवंम पठाखे छोड़े गए। लव कुश स्टेडियम मे उनका जिला क्रीडा परिषद् एवंम राजस्थान राज्य पॉवर लिफ्टिंग संघ की और से स्वागत समारोह रखा गया जिसमे जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने 11000 रूपये देने की घोषणा की गई व नेशनल खिलाडी एवंम समाज सेवी अर्जुन मेहता ने संघ की और से 5000 रूपये देकर, माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालो मे हाथीपोल थाना के सी.आई. अशोक आंजना, यातायात पुलिस इंस्पेक्टर नेत्रपाल सिंह, किशन सिंह, फतह सिंह, मिश्री लाल, राज्य संघ के सचिव विनोद साहू, कमलेश शर्मा, चंद्रेश सोनी, दिव्यांश सोनी, खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल गाँव खेल अधिकारी अमृत कल्याणी, मेजर सुरेंदर सिंह, बुझडा सरपंच भगवती लाल, मांगी लाल नागदा, गोरी शंकर नागदा सहित कई इंटरनेशनल एवंम नेशनल खिलाडी उपस्थिति थे। व्यास के वजन भार वर्ग मे रूस ने गोल्ड व अमेरिका ने कास्य पदक जीता।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal