भुवाणा ने जूडो में बाज़ी मारी: पायका ब्लाक स्तरीय टूर्नामेंट
पायका ब्लाक स्तरीय टूर्नामेंट के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, भुवाणा में खेले गए 16 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग के जूडो मैच में भुवाणा ने दोनों वर्गो में बाजी मारी। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, भुवाणा कि मेजबानी में जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें भुवाणा ने बालिका वर्ग में 6 और बालक वर्ग में 8 स्वर्ण पदक […]
पायका ब्लाक स्तरीय टूर्नामेंट के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, भुवाणा में खेले गए 16 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग के जूडो मैच में भुवाणा ने दोनों वर्गो में बाजी मारी।
आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, भुवाणा कि मेजबानी में जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें भुवाणा ने बालिका वर्ग में 6 और बालक वर्ग में 8 स्वर्ण पदक जीते वही सापेटिया ने बालक-बालिका वर्ग में 1 -1 स्वर्ण पदक जीता। वहीँ बालिका वर्ग में सापेटिया ने 5 व बड़ी ने 2 रजत पदक पर कब्जा किया।
इसी प्रतियोगिता में सापेटिया ने बालक वर्ग में 4 , बेदला ने 1 , भुवाणा ने दो व बड़ी ने 1 रजत पदक जीता। पायका के अंतर्गत चल रही इन प्रतियोगिताओ का समापन 4 नवम्बर को होगा, साथ ही विजयी रही टीमे 6 नवम्बर से शुरू होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जिसमे हाकी, हेंडबाल, तीरंदाजी, एथेलेटिक्स, वालीबाल, फुटबाल, जूडो, कब्बडी, खो-खो और कुश्ती खेले जाएँगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal