शहर में साइकल मैराथन का आयोजन
हरावल साइकल इनिशिएटिव द्वारा रविवार को शहर में सुबह छ: बजे पेंतीस किलोमीटर लंबी हरावल साइकल मैराथन मॉनसून का आयोजन किया गया। संयोजक मनीष कटारिया और विशाल धाभाई ने चेटक सर्कल स्थित सूचना केंद्र से मैराथन को हरी झंडी दिखाई।
हरावल साइकल इनिशिएटिव द्वारा रविवार को शहर में सुबह छ: बजे पेंतीस किलोमीटर लंबी हरावल साइकल मैराथन मॉनसून का आयोजन किया गया। संयोजक मनीष कटारिया और विशाल धाभाई ने चेटक सर्कल स्थित सूचना केंद्र से मैराथन को हरी झंडी दिखाई।
यह मैराथन सहेलियों कि बाड़ी, फतेहसागर, बड़ी तालाब, बरडा गाँव, ऊबेशवरजी रोड, रामपुरा चौराहा, सज्जंगढ़ रोड होते हुए राजीव गांधी पार्क के सामने समाप्त हुई और इसमें हिस्सा लेने वालों ने शहर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया। हरावल मैराथन में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शहर को प्रमोट साइकलिंग का नारा दिया।
मो. रिज़वान मंसूरी ने बताया कि दस वोलंटीयर्स ने प्रतिभागियों कि सुरक्षा एवं साइकल के रखरखाव का ध्यान रखा एवं उनके मनोरंजन और रिफ्रेशमेंट के लिए बड़ी तालाब, बरडा गाँव और रामपुरा चौराहे पर चेक पॉइंट्स रखे गए। संगठन द्वारा साल कि यह तीसरी मैराथन थी और इसके द्वारा ये लोगों में साइकलिंग के उपयोग को बढ़ावा देना चाहते है ताकि शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम किया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को साफ रखा जा सके।
आकर्षण कि बात यह थी कि इसमें दस साल के बच्चों से लेकर साठ साल के बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और सभी ने अंत तक एक दूसरे का उत्साह बढ़ाया। संयोजक ने बताया मैराथन के दौरान प्रणव आयुर्वेदिक सेन्टर ने प्रतिभागियों को हर्बल टी पिलाई, सलोनी हर्बल ब्युटि सेन्टर ने फल ओर ग्लूकोज रखा।
अंत में शिक्षांतर, मिलेट्स ऑफ मेवाड़, पुकार ग्रुप और नाट्यान्श संस्थान ने मिलकर प्रतिभागियों को ओर्गेनिक भेल एवं कूकीज़ दी और उनका मनोरंजन किया। मनीष ने बताया कि हरावल साइकल इनिशियटिव शहर में आगे भी मैराथन करते रहेंगे और जल्द ही गिफ्ट राइड साइकल का प्रमोशन करेंगे जिसके तहत लोगों को शहर घूमने के लिए मुफ्त में साइकल दी जाएगी और गिफ्ट कल्चर को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal