साईकिल रैली का हुआ पोस्टर विमोचन
भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लिए रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चैन्नई द्वारा कश्मीर से कन्याकुमार तक के लिए आयोजित की जा रही 4 हजार किमी की साईकिल यात्रा का उदयपुर में 17 नवम्बर को रोटरी क्लब उदय,नगर निगम सहित शहर के विभिन्न संस्थानों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस सन्दर्भ में क्लब द्वारा तैयार किये गये पोस्टर का आज महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग द्वारा विमोचन किया गया।
भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के लिए रोटरी क्लब मिडटाउन मद्रास चैन्नई द्वारा कश्मीर से कन्याकुमार तक के लिए आयोजित की जा रही 4 हजार किमी की साईकिल यात्रा का उदयपुर में 17 नवम्बर को रोटरी क्लब उदय,नगर निगम सहित शहर के विभिन्न संस्थानों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस सन्दर्भ में क्लब द्वारा तैयार किये गये पोस्टर का आज महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग द्वारा विमोचन किया गया।
कार्यक्रम चेयरमेन डॉ ऋतु वैष्णव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस 30 साईकिल रैली में 30 साईकिल सवार सहित 15 हेल्पर एवं इंजीनियर्स शामिल होंगे। इस रैली में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल है। रैली का देश के विभिन्न राज्यों में 49 स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी कड़ी में 17 नवम्बर को भुवाणा में ढोल नगाड़ों के साथ विभिन्न रोटरी क्लब सदस्यों, पार्षदों,नगर निगम के अधिकारियों एवं रोटरेेक्ट एवं इन्टरेक्ट क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया जाएगा।
श्रीमती वैष्णव ने बताया कि रैली जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ होती हुई उदयपुर पंहुचेगी। 18 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किये जाने वाले श्रमदान में रैली के सदस्य,स्कूली छात्र, स्केटिंग क्लब के सदस्य,साईकिलिंग क्लब के सदस्य देवाली स्थित फतहसागर छोर पर भाग ले कर श्रमदान करेंगे।
उन्होेंने बताया कि 19 नवम्बर को प्रातः साढ़े छः बजे फतहसागर से विभिन्न अतिथियों सहित करीब 5 हजार से अधिक आमजन की मौजूदगी में रैली को गांधीनगर के लिए रवाना किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal