बालिका को साईकिल भेंट की


बालिका को साईकिल भेंट की

उदयपुर लेकसिटी लेडीज सर्किल 125 ने एक लड़की को उसकी योग्यता के चलते साईकिल प्रदान की। सर्किल की चेयरमेन शबनम तोबवाला ने बताया कि आपकी आशाओं की स्वतंत्रता प्रोजेक्ट के तहत सर्किल की सदस्याओं को उस बालिका में कुछ कर गुजरने की ललक दिखाई दी और उस निर्धन बालिका को उसकी आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखने के लिये यह साईकिल दी गई ताकि इस प्रकार की अन्य बालिकाएं इसे अभिप्रेरित हो सकें।

 
बालिका को साईकिल भेंट की

उदयपुर लेकसिटी लेडीज सर्किल 125 ने एक लड़की को उसकी योग्यता के चलते साईकिल प्रदान की। सर्किल की चेयरमेन शबनम तोबवाला ने बताया कि आपकी आशाओं की स्वतंत्रता प्रोजेक्ट के तहत सर्किल की सदस्याओं को उस बालिका में कुछ कर गुजरने की ललक दिखाई दी और उस निर्धन बालिका को उसकी आगे की पढ़ाई निरन्तर जारी रखने के लिये यह साईकिल दी गई ताकि इस प्रकार की अन्य बालिकाएं इसे अभिप्रेरित हो सकें।

सचिव समिना ने बताया कि इस अवसर पर अन्य महिला सदस्यों के अलावा टेबल चेयरमेन वरुण मुर्डिया सचिव हनज़ाला,के अलावा अनेक पूर्व टेबलर मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal