बड़ी तालाब वाटर स्पोर्ट्स का केन्द्र बनेगा
उदयपुर के बड़ी तालाब को वाटर स्पोर्ट्स अकेडमी के तहत विविध प्रतियोगिताओं के अनुकूल बनाने के समग्र प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यहां पर पर्यटकों के लिए विविध सुविधाएं एवं सौंदर्यीकरण के कार्य भी प्रस्तावित हैं।
Badi Ka Talaab
उदयपुर के बड़ी तालाब को वाटर स्पोर्ट्स अकेडमी के तहत विविध प्रतियोगिताओं के अनुकूल बनाने के समग्र प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यहां पर पर्यटकों के लिए विविध सुविधाएं एवं सौंदर्यीकरण के कार्य भी प्रस्तावित हैं।
उदयपुर के प्रमुख व्यू प्वाइंट सज्जनगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए 1.60 करोड़ की स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही वहां से सीधे बड़ी तालाब पहुंचने का भी मार्ग सुगम होगा। शहर के नजदीक यातायात से विमुक्त चीरवा घाटे के पुराने रास्ते को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु वन विभाग के माध्यम से 1.60 करोड़ की फ्लावर वेली विकसित की जाएगी।
प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि उदयपुर में साइंस पार्क की स्थापना के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से ढाई-ढाई करोड़ तथा नगर विकास प्रन्यास के 5 करोड़ सहित 10 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। इससे बेहतरीन साइंस पार्क का निर्माण हो सकेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal