बीकानेर से रामेश्वरम् रेल गाड़ी 22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी


बीकानेर से रामेश्वरम् रेल गाड़ी 22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019
 
बीकानेर से रामेश्वरम् रेल गाड़ी 22 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी
सायं 8 बजे यह यात्री गाड़ी पिंडवाड़ा (सिरोही रोड़) रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां से उदयपुर जिले के 125, राजसमंद के 27, चित्तोड़गढ़ के 104, प्रतापगढ़ के 38, डूंगरपुर के 44, बांसवाड़ा के 67, सिरोही के 36 एवं जालौर जिले के 14 कुल 455 यात्री प्रस्थान करेंगे। पिंडवाड़ा (सिरोही रोड़) रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को दोपहर 3 बजे तक रिपोर्ट करना है।  

उदयपुर, 18 नवंबर 2019 । राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत इस वर्ष द्वितीय तीर्थ यात्रा बीकानेर से रामेश्वरम् रेल गाड़ी 22 नवंबर को प्रातः 9 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

आयुक्त ओ.पी. जैन ने बताया कि इस स्टेशन से बीकानेर जिले के 46, चुरू के 17, हनुमानगढ़ के 22, श्रीगंगानगर के 31 कुल 116 यात्री रेल में सवार होंगे। 

इन यात्रियों को प्रातः 5 बजे बीकानेर रेल्वे स्टेशन पर पहुंचना होगा। यह गाड़ी बीकानेर से रवाना होकर इसी दिन को दोपहर 3 बजे भगत कोठी (जोधपुर) रेल्वे स्टेशन पर पहुॅचेगी। भगत कोठी (जोधपुर) रेल्वे स्टेशन से जोधपुर जिले के 114, पाली के 33, बाड़मेर के 24, जैसलमेर के 2, अजमेर जिले के 89, भीलवाड़ा के 90, नागौर के 42 यात्री कुल 394 वरिष्ठजन रेल में सवार होकर प्रस्थान करेंगे। भगत कोठी (जोधपुर) रेल्वे स्टेशन से चढ़ने वाले यात्रियों को प्रातः 11 बजे रिपोर्ट करना है।  

इसी दिन सायं 8 बजे यह यात्री गाड़ी पिंडवाड़ा (सिरोही रोड़) रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां से उदयपुर जिले के 125, राजसमंद के 27, चित्तोड़गढ़ के 104, प्रतापगढ़ के 38, डूंगरपुर के 44, बांसवाड़ा के 67, सिरोही के 36 एवं जालौर जिले के 14 कुल 455 यात्री प्रस्थान करेंगे। पिंडवाड़ा (सिरोही रोड़) रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को दोपहर 3 बजे तक रिपोर्ट करना है।  

इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। यात्री अपने साथ ई-मित्र द्वारा भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल आधार कार्ड/भामाशाह कार्ड/दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियाँ,व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े,कम्बल,चद्दर, टॉवेल) लेकर आएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal