‘बाइक ऑन रेंट’ नवाचार की उच्च अधिकारियों ने सराहना की

सहकारिता के आला अधिकारियों ने किया भंडार विजिट

 | 

उदयपुर 10 जनवरी 2026। उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार के नवाचार को-ऑप राइड, बाइक ऑन रेंट सेवा की सहकारिता के केंद्र और राज्य के आला अधिकारियों ने जमकर प्रशंसा की। 

राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में आए इन अधिकारियों ने सहकारिता भंडार के बाइक ऑन रेंट केंद्र का अवलोकन किया और इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। राजस्थान मे पहली बार उदयपुर भण्डार द्वारा किये गये इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए इस कार्य को राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र मे एक अनुकरणीय कार्य बताया।

भंडार महाप्रबंधक डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि उदयपुर मे सहकार से समृद्धि के विजन को आगे बढ़ाने के लिये आयोजित राज्यों केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय की दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय संयुक्त सचिव सिद्वार्थ जैन, अतिरिक्त सचिव सहकारिता मंत्रालय पंकज कुमार बंसल, एवं प्रदेश की सहकारिता सचिव एवं रजिस्ट्रार आनन्दी सहित अन्य अधिकारी उदयपुर आए। इस दौरान उन्होंने सहकारी उपभोक्ता भंडार का विजिट किया और भंडार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपने सुझाव भी दिए।

डॉ. प्रमोद कुमार ने सुपरमार्केट के सभी उत्पादो की जानकारी दी एवं नयी कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने अवगत कराया कि उदयपुर भण्डार की ओर से राज्य सरकार की योजना के तहत मोटा अनाज (श्री अन्न) के 12 आउटलेट संचालित किए जा रहे हैं।  

इस अवसर पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितिया गुंजन चौबे, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी सहकारी समितिया आशुतोष भट्ट एवं विभाग के सभी अधिकारी एवं भण्डार कर्मचारी मोजुद थे।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #CooperativeWarehouse #BikeOnRent #CoOpRide #ShreeAnn #CooperativeInnovation #NationalCooperativeConference #RajasthanInnovation

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal